Murder of Ranjit in Shahjahanpur SP Leaders Demand Justice and Arrest of Accused तीन दिन में घटना खुलासा न हुआ तो जिला मुख्यालय पर धरना देगी सपा, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsMurder of Ranjit in Shahjahanpur SP Leaders Demand Justice and Arrest of Accused

तीन दिन में घटना खुलासा न हुआ तो जिला मुख्यालय पर धरना देगी सपा

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर के गांव दतौनिया में रंजीत की हत्या के बाद समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर नाराजगी जताई और 72 घंटे की मोहलत दी। साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 10 May 2025 11:10 PM
share Share
Follow Us on
तीन दिन में घटना खुलासा न हुआ तो जिला मुख्यालय पर धरना देगी सपा

शाहजहांपुर,संवाददाता। कटरा-खुदागंज के गांव दतौनिया में रामासरे मैथिल विश्वकर्मा के पुत्र रंजीत की घर से बुलाकर पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशन पर शनिवार को दस सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिवार से गांव में जाकर मुलाकात की। सांत्वना देने के साथ ही घटना की जानकारी ली। सपा प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष तनवीर खान ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर नाराजगी जताई। थाना प्रभारी ने सपा नेताओं को बताया कि, एक आरोपी को पकड़ा गया है। प्रतिनिधि मंडल ने 72 घंटे की पुलिस को मोहलत देते हुए चेतावनी दी कि, यदि तीन दिन के अंदर घटना का खुलासा नहीं हुआ तो जिला मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा।

दुख की घड़ी में पूरी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ में खड़ी है। सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व एमएलसी डा.राजपाल कश्यप ने मामले में आईजी अजय साहनी से फोन पर बात कर पूरे मामले से अवगत कराते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए, परिवार को सुरक्षा दी जाए और सरकार कम से कम 50 लाख रुपए मुआवजा दे। जिलाध्यक्ष तनवीर खान और पूर्व विधायक राजेश यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि, वर्तमान समय में सपा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का भाजपा के इशारे पर उत्पीड़न किया जा रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी न की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में आंवला सांसद नीरज मौर्या, रामआसरे विश्वकर्मा, विधायक और प्रदेश महासचिव अताउर्रहमान, समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.राजपाल कश्यप, पूर्व विधायक राजेश यादव, पूर्व एमएलसी अमित यादव, पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा, दातागंज के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी हरिश्चंद्र मैथिल विश्व व कटरा विधानसभा अध्यक्ष जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव,महानगर अध्यक्ष राम कुमार भोजवाल, नगर विधान सभा अध्यक्ष अतीउल्ला सिद्दीकी, खुदागंज के नगर अध्यक्ष राम बहादुर गुप्ता, हाजी आरिफ, अतुल मौर्य, सचिन कुमार, डा. सुरेन्द्र गुप्ता आदि शामिल रहे। जिला अध्यक्ष तनवीर खान ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल की रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय में भेजी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।