Complaints Pile Up in Sindhauli as Revenue Officials Fail to Attend Grievance Day समाधान दिवस में लेखपाल के नदारद रहने से शिकायतों का नहीं हुआ निस्तारण , Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsComplaints Pile Up in Sindhauli as Revenue Officials Fail to Attend Grievance Day

समाधान दिवस में लेखपाल के नदारद रहने से शिकायतों का नहीं हुआ निस्तारण

Shahjahnpur News - सिंधौली में समाधान दिवस पर फरियादियों की भीड़ रही, लेकिन लेखपाल की अनुपस्थिति के कारण कोई शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि सदर तहसील के लेखपाल थाना दिवस पर नहीं आते, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 10 May 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
समाधान दिवस में लेखपाल के नदारद रहने से शिकायतों का नहीं हुआ निस्तारण

सिंधौली, संवाददाता। सिंधौली कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में फरियादियों की भीड़ रही। कोतवाली में तहसीलदार और कोतवाल रविंद्र सिंह ने फरियादियों की शिकायतें सुनी। इसमें कुल छह शिकायतें आईं। जिनके लिए टीम बनाकर निस्तारण के लिए भेजा गया, लेकिन कोई शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो पाया। शिकायत कर्ताओं का अरोप है कि, थाना दिवस में सदर तहसील के लेखपाल नहीं पहुंचते हैं, जिससे समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पाता है। सिंधौली थाना क्षेत्र में सदर तहसील की 15 ग्राम पंचायतें आती हैं, जिसमें एक भी लेखपाल थाना दिवस में नहीं पहुंचते, जिस वजह से सदर तहसील के आने वाले फरियादी वापस चले जाते हैं औऱ उनकी समस्या निस्तारित नहीं हो पाती।

कुछ दिन पहले पुवायां एसडीएम ने सदर एसडीएम से पत्राचार करते हुए लेखपालों को भेजने के लिए कहा था, लेकिन सदर तहसील के सिर्फ एक लेखपाल थाना दिवस में प्रतिनिधि के तौर पर आता है। उनका हल्का नहीं होने की वजह से वह समस्याएं निस्तारित नहीं कर पाते।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।