पूर्व सैन्य अधिकारी बोले, आतंकवाद के खिलाफ जंग जारी रहेगी
फरीदाबाद में पूर्व सैन्य अधिकारियों ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बावजूद पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। युद्धविराम के बाद भी पाकिस्तान की गोलाबारी नापाक मंसूबों को...

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। देश की सेना में अपनी सेवा दे चुके पूर्व सैन्य अधिकारियों का कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बावजूद पाकिस्तान प्रायोजित और पोषित आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। युद्धविराम की घोषणा के बाद भी गोलाबारी पाकिस्तान की गुस्ताखी है और सेना आतंकवाद के खात्मे तक लड़ाई जारी रखेगी। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए शुरू किए ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम देने के बाद पाकिस्तान द्वारा की गई कार्रवाई का भी देश की सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। पाकिस्तार द्वारा भारतीय शहरों पर ड्रोन और मिसाइल से किए गए हमलों को निष्क्रिय किया गया। भारत की ओर से छोड़ी गईं मिसाइलों से पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ।
इससे पाकिस्तान घुटनों के बल आ गया और युद्ध विराम की गुहार लगाने लगा। शनिवार को शाम होते-होते पाकिस्तान को भारत के साथ युद्ध विराम करना पड़ गया। लेकिन इसके बाद भी सीमा पर गोलाबारी से उसके नापाक मंसूबे दिखाई दे रहे हैं। इस मुद्दे पर सेना के पूर्व अधिकारियों का कहना है कि भारतीय सेना पाकिस्तान और उसके सरपरस्त आतंकी संगठनों को समूल नष्ट करने का दम रखती है। पूर्व सैन्य अधिकारियों ने बताया कि भारत पाकिस्तान से चार युद्ध लड़ा है। चारों में पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी है। वर्ष 1971 के युद्ध में तो भारत ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए थे। 93 हजार पाकिस्तान सैनिकों को युद्ध बंदी बनाया। इसके बाद कारगिल में पाकिस्तान को मूंह की खानी पड़ी। पाकिस्तान की हारों की लंबी गाथा है। इसके बावजूद पाकिस्तान अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहा है। भारतीय सेना ने इस बार पाकिस्तान का बड़ा नुकसान किया है। वहीं, वहां बड़े आतंकवादियों का भी सफाया किया है। ----------------------- क्या कहते हैं कि पूर्व सैन्य अधिकारी : ‘पाकिस्तान एक कैंसर है। कैंसर को खत्म करके ही भारत को दम लेना चाहिए था। भारतीय सेना ने पाकिस्तान को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। इस वजह से उसे युद्धविराम के लिए मजबूर होना पड़ा है। युद्धविराम भले ही हो गया हो, लेकिन देश की लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ लगातार चलती रहेगी मेजर आरके शर्मा ------------------------------- ‘भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जबाव दिया है। अब युद्ध विराम हो गया है। अभी हमें 24 घंटे और इंतजार करना होगा। भारत ने तो आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई की थी। लेकिन, पाकिस्तान ने भारत के साथ युद्ध छेड़ दिया। भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगा। पाकिस्तान द्वारा कब्जा किए गए कश्मीर के हिस्से को भारत में मिलाने से ही यह मसला हल होगा -विंग कमांडर सतेन्द्र दुग्गल। ------ ‘12 मई को दोनों देशों के सैन्य अधिकारी आपस में बातचीत करेंगे। इसमें भारत पाकिस्तान के सामने आतंकवाद को रोकने की अपनी शर्त रखेगा। इन शर्तों को मानने पर ही युद्धविराम होगा। यदि पाकिस्तान आतंकवाद का रास्ता नहीं छोड़ता है तो पाकिस्तान उसके खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगा। भारत की सैन्य ताकत के सामने पाकिस्तान खड़ा नहीं हो पा रहा है। इस वजह से उसे युद्धविराम करना पड़ रहा है। कैप्टन प्रेम नाहर। -----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।