Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsResolution Day at Karachna Police Station Complaints Addressed
आई चार शिकायतें, एक का हुआ निस्तारण
Gangapar News - समाधान दिवस पर आई चार शिकायतें-करछना।शनिवार को थाना परिसर करछना में आयोजित समाधान दिवस के मौके पर कुल चार शिकायतें आई।जिसमें तीन पुलिस और एक शिकायत रा
Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSat, 10 May 2025 04:15 PM
शनिवार को थाना परिसर करछना में आयोजित समाधान दिवस के मौके पर कुल चार शिकायतें आई। जिसमें तीन पुलिस और एक शिकायत राजस्व की रही। मौके पर पुलिस से जुड़ी एक शिकायत का निस्तारण किया गया। बाकी फरियादी समस्या का हल न मिलने से मायूस होकर वापस चले गये। अध्यक्षता कर रही नायब तहसीलदार संतोष यादव ने कहा कि बाकी शिकायतों के लिए राजस्व और पुलिस टीम गठित कर जांच पड़ताल के बाद शीघ्र ही निस्तारण किया जाएगा।इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक अनूप सरोज,अति निरीक्षक राजेश सिंह, उनि विजय सिंह, उनि सुधीर कुमार आदि पुलिस, राजस्व कर्मी और फरियादी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।