स्काउट-गाइड कैम्प का समापन
Gonda News - मनकापुर में फातिमा इंटर कालेज में आयोजित भारत स्काउट-गाइड के गवर्नर अवार्ड टेस्टिंग कैम्प का समापन हुआ। इस पांच दिवसीय कैम्प में स्काउट दिव्यांशु श्रीवास्तव की सराहनीय भूमिका रही। कैम्प में विभिन्न...

मनकापुर, संवाददाता। फातिमा इंटर कालेज में आयोजित पांच दिवसीय भारत स्काउट-गाइड का गवर्नर अवार्ड टेस्टिंग कैम्प का समापन किया गया। कैम्प केमंडल स्तरीय आयोजन में फातिमा इंटर कालेज मनकापुर के स्काउट दिव्यांशु श्रीवास्तव की भूमिका सराहनीय रही। बताते चले कि गर्वनर अवार्ड के लिए टेस्टिंग कैम्प का आयोजन हुआ। जिसमें नियम, प्रतिज्ञा ,सिद्धांत,आंदोलन की जानकारी, स्वास्थ्य के नियम , व्हींपिग एवं गांठे, प्राथमिक चिकित्सा, टोली विधि की जानकारी, आग एवं सावधानियां प्राथमिक चिकित्सा सहित विभिन्न विधाओं की वर्कशाप में जानकारिया दी गयी। टेस्टिंग कैम्प का समापन विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर मरियानुस होरो ने किया। शिविर संचालक गोरखपुर से ओपी उपाध्याय, डीओसी बलरामपुर सिराजुल हक,डीओसी गोंडा ज्ञानेश कुमार गुप्ता, सहायक लीडर ट्रेनर अजय गुप्ता बजरंगी,गाइड विंग की संचालिका इशरत सिद्दीकी, कमला पासवान ने स्काउड एवं गाइड के बारे में आये हुए छात्र छात्राओं को विभिन्न जानकारियां दी।
उनके करतबों को देखा तथा जांचा परखा। इसको लेकर एक परीक्षा भी आयोजित की गयी जिसमें भारत स्काउट एण्ड गाइड के छात्र छात्राओं को गवर्नर अवार्ड में चयनित करने के लिए टेस्टिंग किया गया। इस मौके पर कैम्प की सम्पूर्ण जिम्मेवारी स्काउट दिव्यांशु श्रीवास्तव की रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।