तमंचा-कारतूस और तीन देसी बम के साथ गिरफ्तार
Pratapgarh-kunda News - शनिवार सुबह कंधई थाना क्षेत्र के तिवारीपुर गांव में पुलिस ने चेकिंग के दौरान यार मोहम्मद को गिरफ्तार किया। उसके पास एक तमंचा, दो कारतूस और तीन देसी बम पाए गए। पूछताछ में पता चला कि उसके खिलाफ जौनपुर...
रखहा, हिन्दुस्तान संवाद। कंधई थाना क्षेत्र के तिवारीपुर गांव के बाग के पास शनिवार सुबह चेकिंग चल रही थी। इस दौरान जौनपुर के सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के मल्लपुर निवासी यार मोहम्मद को पुलिस ने एक तमंचा, दो कारतूस और तीन देसी बम के साथ गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया। पुलिस की पूछताछ में बताया कि जौनपुर के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। एसओ कंधई गुलाबचंद सोनकर ने बताया कि यार मोहम्मद के पास बम, कारतूस, तमंचा था। वह किसी घटना को अंजाम देने के लिए कहीं जा रहा था जिसे तिवारीपुर गांव से गिरफ्तार किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।