मॉम एंड मी कार्यक्रम का आयोजन
Muzaffar-nagar News - कस्बे के मेपल्स एकेडमी में मॉम एंड मी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। माताओं और बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया जैसे टैलेंट शो, रैंप वॉक और पाक कला। विद्यालय प्रबंधक और प्रधानाचार्या ने प्रतिभागियों...

कस्बे के मेपल्स एकेडमी में मॉम एंड मी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में माताओं और बच्चों ने मिलकर विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत सभी प्रतिभागियों के स्वागत के साथ हुई। जिनमें मां का टैलेंट शो, अतरंगी पोशाक, रैंप वॉक रिंग द कैप, पहचानो मुझे, बिना गैस की पाक कला, अपनी कैनवास पर रंग भरो आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। हर गतिविधि में माताओ और बच्चों ने मिलकर उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक राजीव गर्ग, प्रधानाचार्या डा. गरिमा वर्मा व उप प्रधानाचार्य क्षितिज श्रीवास्तव की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने मंच पर आकर प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया और विजेताओं में भाग लेने वाले सभी बच्चों व माताओ को प्रोत्साहन स्वरूप उपहार भेंट किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।