सीएचसी में जन औषधि केंद्र का किया गया उद्घाटन
Gangapar News - सैदाबाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदाबाद में जिले का पहला प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र खोला
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदाबाद में जिले का पहला प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र खोला गया। औषधि केंद्र का उद्घाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ सौरव रावत द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया। मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए अधीक्षक ने कहा कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र के द्वारा मरीज को सस्ती दवाएं उपलब्ध होगी। जो दवाएं स्वास्थ्य केंद्र पर नहीं मिलती है वे सभी दवाएं यहां उपलब्ध रहेगी। औषधि केंद्र के प्रभारी डॉ कृष्ण कुमार ने कहा कि गरीबों की स्वास्थ्य की चिंता करते हुए प्रधानमंत्री द्वारा इस प्रकार के 35 और केंद्र प्रयागराज जिले में खोले जाएंगे। जिससे मरीजों के स्वास्थ्य पर आने वाले खर्च में कमी लाई जा सके।
इस मौके पर डॉ प्रियंका सिंह, डॉ अंकित सिंह, प्रेम कुमार मौर्य, श्रेया अग्रवाल, नितिन कुमार, सूरज, अशफाक आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।