Bride Abused and Thrown Out by In-Laws Over Dowry Demand in Moradabad कार के लिए 4 माह बाद ही नवविवाहिता को घर से निकाला, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsBride Abused and Thrown Out by In-Laws Over Dowry Demand in Moradabad

कार के लिए 4 माह बाद ही नवविवाहिता को घर से निकाला

Moradabad News - मुरादाबाद में एक नवविवाहिता को दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने चार महीने बाद मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने पति और सात ससुरालियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। आरोप है...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 10 May 2025 08:58 PM
share Share
Follow Us on
कार के लिए 4 माह बाद ही नवविवाहिता को घर से निकाला

मुरादाबाद। दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने शादी के चार माह बाद ही नवविवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता की शिकायत पर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने पति समेत सात ससुरालियों पर केस दर्ज किया है। सिविल लाइंस थाना के रामगंगा विहार निवासी आकांक्षा राज ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी 16 जनवरी 2025 को उत्तराखंड के नैनीताल जिले के तेलीपुरा रोड रामनगर निवासी दीप छावड़ा से हुई थी। शादी के सारे कार्यक्रम मुरादाबाद और रामनगर में हुए, जिसमें करीब 25 लाख रुपये खर्च किए गए। आरोप लगाया कि शादी के कुछ दिन बाद से ही पति दीप छावड़ा, ससुर रमेश छावड़ा, सास नेहा छावड़ा, जेठ हर्ष छावड़ा, जेठानी युक्ति उर्फ सपना छावड़ा, नंद महिला छावड़ा व फुफेरा देवर प्रांजल खरबंदा ने कार की मांग शुरू कर दी।

मांग पूरी न होने पर प्रताड़ित करने लगे। पीड़िता का आरोप है कि बीते 25 अप्रैल की रात सभी आरोपियों ने मिलकर उसे कमरे में बंद कर लिए और मायके वालों से कार दिलवाने के लिए कहने लगे। मना करने पर मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी दी। अगे दिन आरोपियों ने उसे घर से निकाल दिया। एसएचओ सिवल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति समेत सात ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।