यूपी में दलित किसान का शव मक्का के खेत में मिलने से हड़कंप, गला रेत कर हुई हत्या
यूपी में बुलंदशहर में एक दलित किसान की बेरहमी से हत्या कर दी गई। शव मिलने की सूचना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा है। इस मामले में पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में दलित किसान की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई।

यूपी में बुलंदशहर में एक दलित किसान की बेरहमी से हत्या कर दी गई। शव मिलने की सूचना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा है। इस मामले में पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में दलित किसान की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई। किसान का शव पड़ोस के गांव के मक्का के खेत में पड़ा मिला। शव देखते ही लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में ले लिया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
किसान की हत्या की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी दिनेश कुमार सिंह मौके पर पहुंच कर जांच में जुटे हैं। मृतक की पहचान जहांगीराबाद के गांव टिटोटा निवासी विक्रम (50 वर्ष) पुत्र करन सिंह के रूप में हुई है। शनिवार को गांव जयरामपुर कुदेना के जंगल में कार्य करने गए किसानों ने मक्का के खेत में गला रेता हुआ शव पड़ा देखा तो पुलिस पर सूचना दी। स्थानीय पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल पर जांच में जुटी है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए हैं।
परिजनों को भी किसान की हत्या की जानकारी दी गऐ। वही किसान की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। इस संबंध में एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि गला रेतकर हत्या की गई है। मौके पर जांच की जा रही है। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा। मामले में जल्द आरोपी को पकड़कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की टीम जांच में जुट गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अन्य जानकारी होगी। साथ ही फोरेंसिक टीम की रिपोर्ट से भी हत्या से जुड़े सबूत मिल सकते हैं।