Pakistan will not survive even for 48 hours Kargil brave Captain Jitendra said on Operation Sindoor ... तो 48 घंटे भी नहीं टिकेगा पाकिस्तान, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले कारगिल के जांबाज कैप्टन जितेंद्र, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPakistan will not survive even for 48 hours Kargil brave Captain Jitendra said on Operation Sindoor

... तो 48 घंटे भी नहीं टिकेगा पाकिस्तान, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले कारगिल के जांबाज कैप्टन जितेंद्र

जितेंद्र सिंह ने कहा कि पाकिस्तान की सेना में दम न पहले था न अब है। कायराना हमले करना उसकी आदत रही है। लेकिन इस बार भारत की रणनीतिक जवाबी कार्रवाई के कारण उसका अंत निकट दिख रहा है।

Sudhir Kumar Sat, 10 May 2025 03:22 PM
share Share
Follow Us on
... तो 48 घंटे भी नहीं टिकेगा पाकिस्तान, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले कारगिल के जांबाज कैप्टन जितेंद्र

भारत और पाकिस्तान के बीच बनते तनावपूर्ण हालात के बीच कारगिल युद्ध देख चुके सेवानिवृत्त सूबेदार सह ऑनरेरी कैप्टन जितेंद्र सिंह ने पाकिस्तान की स्थिति पर बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि भारत की ओर से फिलहाल आतंकियों के खिलाफ जो कार्रवाई हो रही है, वह केवल एक ऑपरेशन है। अगर वास्तविक युद्ध हुआ तो पाकिस्तान की सेना 48 घंटे भी नहीं टिक पाएगी।

राजौरी सेक्टर में कम्युनिकेशन कमांड की जिम्मेदारी निभा चुके जितेंद्र सिंह ने कहा कि पाकिस्तान की सेना में दम न पहले था न अब है। कायराना हमले करना उसकी आदत रही है। लेकिन इस बार भारत की रणनीतिक जवाबी कार्रवाई के कारण उसका अंत निकट दिख रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान स्थिति को युद्ध कहना जल्दबाज़ी होगी, लेकिन आतंकियों के खिलाफ भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई पूरी ताकत से की जा रही है।

ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूरः मुल्क की सलामती एवं सैनिकों की सेहत के लिए दुआओं का दौर

बुधवार की रात पाक की ओर से सिविलियन इलाकों में हमले की कोशिश की गई। जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया। कहा कि अभी तो राफेल जैसे शक्तिशाली हथियारों का प्रयोग नहीं हुआ है। छोटी रेंज के हथियारों से ही पाकिस्तान संतुलन खो बैठा है और बौखलाहट में नागरिकों पर हमला कर रहा है। जितेंद्र सिंह का कहना है कि अगर युद्ध हुआ भी तो वह पहले जैसा नहीं होगा। भारत की रणनीति अब एक साथ कई मोर्चों पर आक्रमण की है। दुनिया अब भारत की सैन्य शक्ति को पहचान चुकी है। ऐसे में कोई भी देश पाकिस्तान के पक्ष में खुलकर बोलने की हिम्मत नहीं करेगा। पाकिस्तान का टूटना तय है।

ये भी पढ़ें:पूर्णिया में CM नीतीश की हाई लेवल मीटिंग, बॉर्डर वाले इलाकों को लेकर खास निर्देश

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की आंतरिक स्थिति पहले से ही कमजोर है। बलूचिस्तान और सिंध जैसे प्रांत भी अलगाव की ओर बढ़ रहे हैं। अगर भारत की यह रणनीति जारी रही तो पाकिस्तान का टूटना तय है। केंद्र में प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और रक्षामंत्री का संकल्प स्पष्ट है कि जल, थल और नभ हर स्तर पर भारत मजबूत है।

ये भी पढ़ें:भारत अब पीओके लेकर ही माने, पाक से तनाव के बीच क्या बोले पप्पू यादव