ऑपरेशन सिंदूर: पूर्णिया में CM नीतीश ने ली हाई लेवल मीटिंग, बॉर्डर वाले इलाकों को लेकर खास निर्देश
भारत-पाकिस्तान के बीच जारी टकराव के बीच सीएम नीतीश कुमार ने पूर्णिया में उच्च स्तरीय बैठक ली। जिसमें सीमा सुरक्षा बल और सशस्त्र सीमा बल के पुलिस महानिरीक्षक, चुनापूर एयरबेस के स्टेशन कमांडर समेत कई आला अधिकारी शामिल हुए।

ऑपरेशन सिंदूर के मद्देजनर राज्य के सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्णिया में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। पूर्णिया समाहरणालय के सभाकक्ष में शनिवार पूर्वाह्न 11 बजे समीक्षा बैठक शुरू हुई जो कि करीब 40 मिनट तक चली। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को ध्यान में रखते हुए सीमावर्ती इलाकों में पूरी तरह से सतर्कता बरतें। सीमा पर स्थित सड़कों पर लगातार गश्ती करते रहें तथा आने-जाने वालों की पूरी जांच करें। साथ ही महत्वपूर्ण सड़कों, पुलों, रेलवे लाईन एवं धार्मिक स्थलों जैसे संवेदनशील स्थानों पर पूरी निगरानी रखें। राज्य सरकार के सभी पदाधिकारी, भारतीय सेना एवं सशस्त्र सीमा बल के पदाधिकारियों के साथ मिलकर काम करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन 5 जिलों के अलावा अन्य सीमावर्ती जिलों में भी इसी तरह से सतर्क रहने एवं मिलकर काम करने की आवश्यकता है। सभी जिलों में कड़ी चौकसी रखी जाय। सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर पुलिस बल प्रतिनियुक्त किया जाए। वरीय पदाधिकारी नियमित रूप से गश्ती कर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेते रहें। भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी चौकसी रखी जाए।
एसएसबी के साथ मिलकर पूरे इंडो-नेपाल बॉर्डर रोड पर लगातार गश्ती होनी चाहिए। बॉर्डर पर आवाजाही पर कड़ी नजर रखी जाय। संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर निगरानी रखी जाय। सेना के साथ उचित समन्वय सुनिश्चित किया जाए एवं राज्य सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग दिया जाए।
बैठक में सीमा सुरक्षा बल और सशस्त्र सीमा बल के पुलिस महानिरीक्षक, चुनापूर एयरबेस के स्टेशन कमांडर, कटिहार रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक, पूर्णिया और कोसी प्रमंडल के आयुक्त, पूर्णिया एवं सहरसा के पुलिस उपमहानिरीक्षक के अलावा पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज और सुपौल के जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक भी शामिल रहें। मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से पूर्णिया कॉलेज के मैदान में उतरे। बैठक के बाद फिर हेलीकॉप्टर से ही पटना के लिए रवाना हो गए।