Three-Day Ramdhuni Mahayagya Concludes with Prayers for Peace खगड़िया : रामधुन महायज्ञ के आयोजन से भक्तिमय हुआ माहौल, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsThree-Day Ramdhuni Mahayagya Concludes with Prayers for Peace

खगड़िया : रामधुन महायज्ञ के आयोजन से भक्तिमय हुआ माहौल

महेशखूट में पकरैल पंचायत के विन्दटोली में तीन दिवसीय रामध्वुनी महायज्ञ का समापन शनिवार को हुआ। श्रद्धालुओं ने हवन कर शांति की कामना की और शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। आयोजन में...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 10 May 2025 06:07 PM
share Share
Follow Us on
खगड़िया : रामधुन महायज्ञ के आयोजन से भक्तिमय हुआ माहौल

महेशखूट। एक प्रतिनिधि पकरैल पंचायत के विन्दटोली में आयोजित तीन दिवसीय रामध्वुनी महायज्ञ के अंतिम दिन शनिवार को श्रद्धालुओं ने हवन कर देश में शान्ति की कांमना की। वही आयोजन से आसपास का माहौल भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं ने हवन कुंड की परिक्रमा कर शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उल्लेखनीय है की तीन दिवसीय राम धुनि महायज्ञ में बंगाल सहित कई जिला के मंडली ने भाग लेकर अपना कलाकारी से दशकों को मंत्रमुग्ध कर रहे है।जय श्री राम, के जयकारों से पूरा माहौल गुंजायमान से भक्तिमय हो गया है। तीन दिवसीय महायज्ञ शनिवार की शाम को कलश विसर्जन के साथ ही समापन हो गया।

महायज्ञ में साफ सफाई के लिए स्वच्छता कर्मी को तैनात किया गया है। भव्य व आकर्षक मंडप की सजावट लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। इस महायज्ञ में पकरैल पंचायत सहित आस पास के गांव के भी श्रद्धालुओं भाग लेकर पुजा अर्चना कर रहे हैं। मौके पर तुरन्ती सिंह,छठु सिंह,भुमि सिंह, पृथ्वीचन्द्र दास, श्यामनंदन सिंह,इंदल कुमार बिन्द, राम सकल शर्मा, रणवीर कुमार,सुबोध दास,उमेश सिंह, सकलदेव शर्मा, लालबहादुर शर्मा, बिंदेश्वरी शर्मा,बबलू शर्मा आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।