Serious Accident Scorpio Hits Biker in Fatehpur Victim Referred for Treatment फतेहपुर में स्कॉर्पियो के धक्का से बाइक सवार युवक घायल, गया रेफर, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsSerious Accident Scorpio Hits Biker in Fatehpur Victim Referred for Treatment

फतेहपुर में स्कॉर्पियो के धक्का से बाइक सवार युवक घायल, गया रेफर

फतेहपुर थाना क्षेत्र के धरहराकला गांव के पास एक स्कॉर्पियो ने बाइक सवार युवक संतोष कुमार (25) को गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे बेहतर इलाज के लिए गया रेफर किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना स्थल...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 10 May 2025 06:11 PM
share Share
Follow Us on
फतेहपुर में स्कॉर्पियो के धक्का से बाइक सवार युवक घायल, गया रेफर

फतेहपुर थाना क्षेत्र के धरहराकला गांव के पास डुमरीचट्टी-रघवाचक सड़क पर स्कॉर्पियो के धक्का से बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया गया है। बताया गया है फतेहपुर थाना क्षेत्र के सोहजना गांव निवासी संतोष कुमार (25) घटना के समय रघवाचक की ओर से आ रहा था। इसी समय धरहराकला गांव के पास स्कॉर्पियो से उसकी बाइक में घक्का लग गया। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि घायल को मगध मेडिलक रेफर कर दिया गया है। घटना स्थल से स्कॉर्पियो और बाइक दोनों को जब्त कर लिया गया है।

इसमें आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।