Brutal Beating Leads to Death of Young Man in Tanda Six Accused Arrested शादी समारोह से युवक का अपहरण कर हत्या, गांव के पास फेंका शव, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsBrutal Beating Leads to Death of Young Man in Tanda Six Accused Arrested

शादी समारोह से युवक का अपहरण कर हत्या, गांव के पास फेंका शव

Ambedkar-nagar News - सद्दरपुर के टांडा कोतवाली क्षेत्र के भोजपुर गांव में एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर उसे सड़क किनारे फेंक दिया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने छह नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरSat, 10 May 2025 11:51 PM
share Share
Follow Us on
शादी समारोह से युवक का अपहरण कर हत्या, गांव के पास फेंका शव

सद्दरपुर, संवाददाता। टांडा कोतवाली क्षेत्र के भोजपुर गांव में एक युवक की निर्मम तरीके से पिटाई कर मरणासन्न अवस्था में उसे गांव के पास सड़क किनारे फेक दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को मेडिकल कालेज भिजवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छह नामजद और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है। वहीं परिजनों ने शव को टांडा बरियावन मार्ग पर रखकर जाम कर प्रदर्शन किया, जिसे जिला पंचायत अध्यक्ष ने समझा बुझाकर समाप्त कराया और शव का अंतिम संस्कार महादेवा घाट पर किया गया।

टांडा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पकड़ी भोजपुर के भुल्लू पुरवा निवासी संजय यादव उर्फ तेगा (35) पुत्र श्रीनाथ यादव बीते शुक्रवार की रात्रि में अपनी चचेरी बहन की शादी में अपनी पत्नी व बच्चों के साथ कृष्णा मैरिज हाल बरियावन गया था। रात्रि लगभग 12.30 बजे वह पत्नी के साथ बहन को आशीर्वाद दिया और संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया। करीब 2.30 बजे रात्रि में वह लगभग नग्नावस्था में मरणासन्न हालत में भोजपुर मंदिर के पास सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला। ग्राम प्रधान पकड़ी भोजपुर ने रात्रि में संजय की पत्नी को फोनकर बताया कि उनके पति का इलाज मेडिकल कालेज सद्दरपुर में चल रहा है। किसी ग्रामीण की सूचना पर पुलिस ने उसे एम्बुलेंस से मेडिकल कालेज भिजवाया, जहां इलाज के दौरान चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि सुनियोजित तरीके से शादी समारोह से संजय का अपहरण व हत्या करके शव को गांव के पास फेंक दिया गया। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। चाचा राम किशोर यादव की पुत्री की शादी समारोह में आशीर्वाद देने के बाद से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब तेगा यादव की मृत्यु का समाचार शनिवार सुबह जब परिजनों को मिला तो शादी की सारी खुशियां मातम में बदल गईं। काफी गमगीन माहौल में चचेरी बहन की विदाई हो पाई। छह नामजद और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा:टांडा कोतवाली पुलिस ने मृतक संजय की पत्नी निशा यादव की तहरीर पर अनुराग यादव उर्फ राज यादव पुत्र राम सजीवन यादव निवासी पकड़ी भोजपुर (ढिकवा), अंश यादव उर्फ डब्बू यादव पुत्र दयाराम यादव निवासी खपुरा कोतवाली अकबरपुर, अभिषेक यादव पुत्र ओम प्रकाश निवासी मखदूम सराय थाना अलीगंज, राकेश यादव व सजीवन यादव पुत्रगण नन्हे यादव, नन्दन व कुछ साथी नाम पता अज्ञात के विरुद्ध गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है। परिजनों ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि मृतक के शरीर के निचले हिस्से व गोपनीय अंगों की जमकर पिटाई की गई थी और नग्नावस्था में मरणासन्न हालत में उसे सड़क किनारे फेंक दिया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।