नगर थाने में शस्त्रों के सत्यापन को उमड़ी भीड़
बेतिया में विधानसभा चुनाव के लिए शस्त्रों का सत्यापन शुरू हो गया है। नगर थाना में लाइसेंसधारियों के शस्त्रों का सत्यापन किया गया, जिसमें नाम, पता, तस्वीर और लाइसेंस संख्या जैसी जानकारियों की जांच की...
बेतिया , हिंदुस्तान संवाददाता । विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में शस्त्रों के सत्यापन का काम शुरू हो गया है । शनिवार को नगर थाना में शस्त्रों का सत्यापन हुआ। थाने में शस्त्र धारकों की भीड़ लगी रही। दारोगा प्रदीप कुमार ने शस्त्रों का सत्यापन किया। शस्त्र सत्यापन के दौरान लाइसेंसधारियों का नाम पता, लाइसेंस धारियों की तस्वीर, लाइसेंस संख्या, शस्त्र के प्रकार, नवीनीकरण की अद्यतन स्थिति, वर्ष 2019 से लाइसेंस पर उठाव किए गए कारतूसों की संख्या, उपयोग किए गए कारतूसों की संख्या आदि का मिलान किया गया। सुबह साढ़े दस बजे से शस्त्र सत्यापन का काम शुरू हुआ जो शाम पांच बजे तक चला।
नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 17, 24 व 31 मई को भी शस्त्रों का सत्यापन किया जाएगा। बता दे कि स्वच्छ शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष माहौल में विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला दंडाधिकारी के आदेश पर जिले के हर थाना में शस्त्रों का सत्यापन कराया जा रहा है। इसके लिए डंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।