रामायण की आठ दिवसीय कार्यशाला शुरु
Badaun News - अंतरराष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान के तत्वाधान में अयोध्या के अफजलपुर बुधौती गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में आठ दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में बच्चों ने चित्रकला के माध्यम...

अंतरराष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान अयोध्या के तत्वाधान में जिला स्तरीय आठ दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ गांव अफजलपुर बुधौती के उच्च प्राथमिक विद्यालय में किया गया। शुभारंभ विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव भटनागर द्वारा भगवान श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। प्रशिक्षक द्वारा चित्रकला के माध्यम से रामायण के कुछ प्रसंगों को व्यक्त किया गया। बच्चों ने बड़े ही तन्मयता से कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और चित्रकला के गुर सीखे। राजीव भटनागर ने बताया कि जनपद सहित प्रदेश के 75 जनपदों में यह कार्यशालायें आयोजित की जा रही है। जिसका उद्देश्य बच्चों का नैतिक एवं चारित्रिक विकास तथा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम को जीवन चरित्र के बारे में जानकारी देना और उन्हें आदर्श नागरिक के रूप में तैयार करना है।
इस दौरान वरुण कुमार, मोहित कुमार,अंकित मलिक एवं विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।