Water Crisis in Sahibganj Hand Pump Remains Unrepaired for Six Months Amidst Scorching Heat छह माह से एलसी रोड में खराब पड़ा है चापानल,नप मौन, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsWater Crisis in Sahibganj Hand Pump Remains Unrepaired for Six Months Amidst Scorching Heat

छह माह से एलसी रोड में खराब पड़ा है चापानल,नप मौन

साहिबगंज के एलसी रोड पर स्थित एक चापाकल पिछले छह महीने से खराब है। नगर परिषद ने इसकी मरम्मति के प्रति उदासीनता दिखाई है, जिससे स्थानीय निवासियों को कठिनाई हो रही है। लोग कई बार नगर परिषद से गुहार लगा...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजSat, 10 May 2025 11:51 PM
share Share
Follow Us on
छह माह से एलसी रोड में खराब पड़ा है चापानल,नप मौन

साहिबगंज। शहर के एलसी रोड में बड़ी मस्जिद से आगे मोड़ पर स्थित एक चापाकल करीब छह माह से खराब पड़ा है। इसकी मरम्मति कराने के प्रति नगर परिषद उदासीन बना हुआ है। अभी भीषण गर्मी में शहर में गंभीर जल संकट रहने के बाद भी इसकी मरम्मति नहीं होने से आसपास के वाशिंदों को परेशानी हो रही है। वहां के लोगों ने इसकी मरम्मति के लिए नगर परिषद को आवेदन दिया, नगर प्रबंधक से मिलकर मरम्मति कराने की गुहार भी लगायी। लेकिन कुछ किया नहीं जा सका। मुहल्ले के असगर, साहिब,मुनाजीर, इम्तियाज,नारायण शर्मा सहित कई कई बार नगर परिषद जाकर मरम्मति की गुहार लगा चुके हैं।

मुहल्ले के लोगों का कहना है कि नप के मिस्त्री ने आकर देखा और पाईप खराब होने की बात कही थी। उधर, मुहल्ले के लोगों की मांग है की उक्त स्थान से चापानल को हटाकर बगल में स्थित पुराने कुंआ के पास लगा दिया जाय तो और अधिक उत्तम होता। उधर, नप कार्यालय के अनुसार, पाईप खराब होने से मरम्मति नहीं हो सकी। नया पाईप लगाने के बाद ही चालू हो सकेगा। इसके लिए नप जल्द कवायद कर चालू कर देगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।