योगापट्टी में दो लाख की मांगी रंगदारी,केस दर्ज
शनिचरी के योगापट्टी में एक निजी विद्यालय के संचालक से अज्ञात अपराधियों ने रास्ते में घेरकर दो लाख रुपए रंगदारी मांगी। संचालक ने एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है,...

शनिचरी। योगापट्टी में एक निजी विद्यालय के संचालक से विद्यालय जाने के दौरान अज्ञात अपराधियों ने रास्ते में घेर कर दो लाख रुपए रंगदारी मांगी। संचालक ने इसको लेकर एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़ित थाने में आवेदन देकर गुहार लगाई है। पीड़ित द्वारा थाना को दिये गए आवेदन में कुमारबाग थाना क्षेत्र के पुरवा मठिया गांव निवासी विनोद कुमार राय का पुत्र राजेश कुमार ने बताया है कि प्रतिदिन की भांति वह थाना क्षेत्र के मच्छरगांवा बाजार स्थित अपने निजी विद्यालय में नोनियापट्टी गांव होते हुए बाइक से जा रहा था। इसी दौरान दुनियापट्टी गांव व इंडियन गैस एजेंसी के बीच सरेह में पूर्व से घात लगाकर बैठे एक बाइक पर सवार तीन लोगों ने संचालक को घेर लिया ।
गालियां देते हुए मारपीट की। रंगदारी के रूप में दो लाख रुपयों की मांग की और नहीं देने पर अंजाम भुगतने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।