ट्रक की ठोकर से जख्मी शक्षिकिा काजल का बायां हाथ काटना पड़ा
तुरकौलिया। निस स्कूटी व ट्रक की टक्कर में जख्मी शक्षिकिा काजल कुमारी का बायां

तुरकौलिया। निस स्कूटी व ट्रक की टक्कर में जख्मी शक्षिकिा काजल कुमारी का बायां हाथ काटना पड़ा है। पटना एम्स के चिकत्सिकों ने कहा कि काजल का हाथ नहीं काटने से इन्फेक्शन बढ़ रहा था। वह हाथ ट्रक के चक्का चढ़ जाने से बिलकुल खत्म था। शक्षिकिा काजल अभी एम्स में इलाजरत है। उसके पैर का ऑपरेशन करना है। मामले में उनके पिता ढाका थाना के भंडार गांव के रहने वाले धर्मेंद्र झा ने गुरुवार को थाना में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करायी है। उन्होंने बताया कि उनकी पुत्री काजल कोटवा प्रखंड के नव सृजित प्राथमिक वद्यिालय कोइरगवा में कार्यरत है।
25 अप्रैल को सुबह अपनी सहेली शक्षिकिा पल्लवी के साथ शहर से स्कूल जा रही थी। इसी दौरान शंकरसरैया टिकैता के पास एक लापरवाह ट्रक चालक ने नशे में धूत होकर उनकी पुत्री के स्कूटी में ठोकर मार दिया। जिसमें पुत्री काजल गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।