Demand for Resolution of Electricity Crisis Grows as Residents Face Power Cuts जिले भर में अघोषित कटौती से निजात दिलाओ सरकार, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsDemand for Resolution of Electricity Crisis Grows as Residents Face Power Cuts

जिले भर में अघोषित कटौती से निजात दिलाओ सरकार

Badaun News - जिले में बिजली संकट के चलते लोगों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर और गांव दोनों में बिजली कटौती के कारण किसान सिंचाई के लिए भी बिजली नहीं पा रहे हैं। गर्मी बढ़ने के साथ ही स्थिति और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 10 May 2025 11:52 PM
share Share
Follow Us on
जिले भर में अघोषित कटौती से निजात दिलाओ सरकार

जिले में बिजली संकट से निजात दिलाने की मांग उठने लगी है। लोगों को लगातार बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है। जिससे उनकी दिनचर्या प्रभावित हो रही है। इन दिनों शहर से लेकर देहात तक बिजली संकट से लोगों का हाल-बेहाल है। किसानों को सिंचाई के लिए भी पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही। शहरी से गांव तक लोगों को शेड्यूल के मुताबिक बिजली नहीं मिल पा रही। कहीं लाइनों में फाल्ट हो रहे हैं तो कहीं अन्य दिक्कतें आ रही हैं। लोगों ने विद्युत निगम से इस समस्या का समाधान करने की मांग की है। शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान 36 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

तापमान बढ़ने के साथ ही जिले में बिजली व्यवस्था चरमराने लगी है। भीषण गर्मी में बिजली कटौती के कारण लोगों का हाल बेहाल है। इसे लेकर शहर से देहात तक लोगों में आक्रोश है। बिजली कटौती को लेकर लोग विद्युत निगम के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे हैं। पिछले कई दिन से लगातार यही समस्या बनी हुई है। शुक्रवार की रात को भी शहर के कई इलाकों में कई घंटे बिजली गुल रही और देहात में भी यही स्थिति रही। इसकी वजह से लोग परेशान हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।