मेगा ब्लॉक: 7 घंटे तक नहीं मिली किऊल-पटना जाने के लिए एक भी ट्रेनें, परेशान रहे यात्री मेगा ब्लॉक: 7 घंटे तक नहीं मिली किऊल-पटना जाने के लिए एक भी ट्रेनें, परेशान रहे यात्री
जमालपुर- किऊल रेलखंड पर शनिवार को मेगा ब्लॉक के कारण सुबह 7.15 से 2.40 बजे तक ट्रेनों का संचालन ठप रहा। यात्रियों को किऊल और पटना के लिए कोई ट्रेन नहीं मिली। जमालपुर से भागलपुर के लिए ट्रेनों का...

जमालपुर,निज प्रतिनिधि। पूर्व रेलवे मालदा के अंतर्गत जमालपुर- किऊल रेलखंड पर शनिवार की सुबह सुबह 7.15 से दोपहर 2.40 तक ट्रैफिक व मेगा ब्लॉक लिया गया। मसूदन और अभयपुर स्टेशनों के बीच लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 23 के बदले सब-वे निर्माण को लेकर िलए गये मेगा ब्लॉक के कारण सुबह से दोपहर तक किऊल और पटना जाने के लिए यात्रियों को एक भी ट्रेनें नहीं मिली। जबकि जमालपुर से भागलपुर के लिए ट्रेनों का परिचालन होता रहा। जमालपुर से किऊल के लिए आखिरी गाड़ी ट्रेन नंबर 13401 भागलपुर दानापुर इंटरसिटी सुबह 6.54 बजे किऊल के लिए रवाना हुई । इसके बाद मेगा ब्लॉक लगा दिया गया।
भागलपुर से जमालपुर और जमालपुर से भागलपुर के बीच ट्रेनों का परिचालन सामान्य रूप से होता रहा। ट्रेन नंबर 13409 मालदा- किऊल इंटरसिटी ट्रेन को जमालपुर के प्लेटफार्म संख्या एक पर ही रोका गया। फिर यही से ट्रेन नंबर 13410 जमालपुर- मालदा इंटरसिटी बनकर मालदा के लिए समय पर रवाना की गयी। इधर, ट्रेनों के इंतजार में यात्री जमालपुर स्टेशन पर परेशान रहे। कई यात्रियों ने प्लेटफार्म संख्या एक की फर्श पर बैठे रहे, तो कई यात्री टिकट काउंटर परिसर, प्रतीक्षालय और एफओबी पर बैठे नजर आए। एसएस संजय कुमार ने बताया कि मेगा ब्लॉक की समाप्ति के बाद पहली गाड़ी ट्रेन नंबर 14003 मालदा- न्यू दिल्ली एक्सप्रेस दोपहर करीब 2.45 बजे जमालपुर से रवाना हुई। इसके पीछे ट्रेन नंबर 12367 अप विक्रमशिला, ट्रेन नंबर 22406 गरीबरथ एक्सप्रेस अन्य ट्रेनों का परिचालन किया गया। गया- जमालपुर और जमालपुर- सहरसा पैसेंजर नहीं चलीं रेल प्रशासन ने मेगा ब्लॉक के दौरान ट्रेन नंबर 53479/53480 जमालपुर-किउल-जमालपुर पैसेंजर, 73421/73422 जमालपुर-किउल-जमालपुर पैसेंजर, 63423/63424 जमालपुर-किउल-जमालपुर पैसेंजर, 05509/53615 सहरसा-जमालपुर-सहरसा पैसेंजर का परिचालन नहीं किया। ये एक्सप्रेस ट्रेनें हुई री-शिड्यूल रेल प्रशासन ने शनिवार को ट्रेन नंबर 12367 भागलपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस का समय से 3 घंटे विलंब से, ट्रेन नंबर 22405 भागलपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस 4 घंटे, ट्रेन नंबर 13236 दानापुर-साहिबगंज एक्सप्रेस 4 घंटे, ट्रेन नंबर 13334 पटना-दुमका एक्सप्रेस 5 घंटे, ट्रेन नंबर 03266 राजगीर-खगड़िया स्पेशल साढ़े 3 घंटे, ट्रेन नंबर 53404 गया-जमालपुर पैसेंजर 4 घंटे, ट्रेन नंबर 13333 दुमका-पटना एक्सप्रेस 5 घंटों के लिए री-शिड्यूलिंग कर परिचालन किया। इन ट्रेनों को किया गया शॉर्ट टर्मिनेशन ट्रेन नंबर 13409/13410 मालदा टाउन-किउल-मालदा टाउन आज जमालपुर में शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओर्जीनेशन की गयी। इसी तरह ट्रेन नंबर 13229 गोड्डा - राजेंद्र नगर एक्सप्रेस आज किऊल तक, वहीं से परिचालन किया गया। इसके अलावा ट्रेन नंबर 63431/63432 साहिबगंज- जमालपुर - साहिबगंज मेमू आज भागलपुर में हुई और वहीं परिचालन शुरू की गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।