Nidhi Poddar Wins Gold Medal at Jharkhand State Karate Championship जूनियर कराटे चैंपियनशिप में गोला की युवती ने जीता गोल्ड मेडल, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsNidhi Poddar Wins Gold Medal at Jharkhand State Karate Championship

जूनियर कराटे चैंपियनशिप में गोला की युवती ने जीता गोल्ड मेडल

गोला, निज प्रतिनिधि। रांची खेलगांव की टानाभगत इनडोर स्टेडियम में झारखंड राज्य कराटे चैंपियनशिप स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड के तत्वावधान में चल

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 10 May 2025 11:52 PM
share Share
Follow Us on
जूनियर कराटे चैंपियनशिप में गोला की युवती ने जीता गोल्ड मेडल

गोला, निज प्रतिनिधि। रांची खेलगांव की टानाभगत इनडोर स्टेडियम में झारखंड राज्य कराटे चैंपियनशिप स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड के चल रहे राज्य कराटे चैंपियनशिप में शनिवार को कालिनाथ चौक गोला निवासी अमित पोद्दार की पुत्री निधी पोद्दार ने गोल्ड मेडल जीतकर माता पिता व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। युवती के पिता ने बताया कि शुक्रवार से झारखंड स्टेट सब जूनियर, कैडेट व जूनियर कराटे चैंपियनशिप हुई। जिसमें सब जूनियर का मैच शनिवार को हुआ। इस मैच में मेरी पुत्री निधि ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया और परिवार सहित गोला क्षेत्र का मान बढ़ाया है।

युवती के इस सफलता पर क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों ने उसके घर पहुंच कर बधाई दी। शिक्षक शिवप्रकाश ने कहा कि इस तरह के आयोजन में सफलता हासील कर निधि ने गोला का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि बालक और बालिकाओं को कराटे की तकनीक को अपना कर आत्मरक्षा के तौर पर इस्तेमाल करना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।