Pakistan Scared by India Action took a U Turn on Nuclear Attack Says not Considering it भारत के ऐक्शन से घबराया पाकिस्तान, परमाणु हमले पर लिया यू-टर्न, बोला- नहीं कर रहे विचार, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Pakistan Scared by India Action took a U Turn on Nuclear Attack Says not Considering it

भारत के ऐक्शन से घबराया पाकिस्तान, परमाणु हमले पर लिया यू-टर्न, बोला- नहीं कर रहे विचार

पाकिस्तान द्वारा भारत के खिलाफ कई कार्रवाइयों के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव बढ़ रहा है, जिसका भारतीय सशस्त्र बलों ने प्रभावी ढंग से जवाब दिया है।

Madan Tiwari एएनआईSat, 10 May 2025 03:25 PM
share Share
Follow Us on
भारत के ऐक्शन से घबराया पाकिस्तान, परमाणु हमले पर लिया यू-टर्न, बोला- नहीं कर रहे विचार

India Pakistan Attack: भारत की कड़ी कार्रवाई से पाकिस्तान में खौफ में आ गया है। कई दिनों से परमाणु हमले की गीदड़भभकी देने वाले पाक ने अब यूटर्न लेते हुए कहा है कि इस विकल्प पर विचार नहीं किया जा रहा है। भारत के ऐक्शन से पाकिस्तान बैकफुट पर आ गया। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा, "मैं दुनिया को बता रहा हूं कि यह केवल क्षेत्र तक सीमित नहीं रहने वाला है, यह बहुत व्यापक [...] विनाश हो सकता है।"

ख्वाजा आसिफ ने कहा, "भारत द्वारा पैदा की जा रही स्थिति को देखते हुए हमारे विकल्प कम होते जा रहे हैं।" उन्होंने जोर देकर कहा कि नेशनल कमांड अथॉरिटी की कोई बैठक नहीं बुलाई गई है। नेशनल कमांड अथॉरिटी पाकिस्तान के परमाणु हथियारों पर परिचालन संबंधी निर्णय लेने के लिए जिम्मेदार है। पाकिस्तान द्वारा भारत के खिलाफ कई कार्रवाइयों के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव बढ़ रहा है, जिसका भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा प्रभावी ढंग से जवाब दिया गया।

शनिवार को नई दिल्ली में विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान द्वारा भारत के खिलाफ की जा रही कार्रवाइयों को "बढ़ावा देने वाली" और "उकसाने वाली" प्रकृति का माना जा रहा है। उन्होंने यह टिप्पणी एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान की, जिसमें पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे झूठ को उजागर करने के साथ-साथ पाकिस्तान की उकसावे वाली और उकसाने वाली कार्रवाइयों के सबूत भी पेश किए गए। मीडिया से बात करते हुए विदेश सचिव ने कहा, “पाकिस्तान की कार्रवाइयां उकसावे वाली हैं। जवाब में भारत ने जिम्मेदारी और संयमित तरीके से बचाव और प्रतिक्रिया की।”

ये भी पढ़ें:भारत के खिलाफ पाकिस्तान का ऑपरेशन ‘बुन्यान-ए-मर्सूस’, क्या मतलब
ये भी पढ़ें:शादी छोड़ दूल्हा बॉर्डर रवाना, उत्तराखंड का बेटा दुश्मनों को देगा करारा जवाब

ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भारतीय सेना की कर्नल सोफिया ने कहा कि पाकिस्तान का लक्ष्य भारत का सैन्य बुनियादी ढांचा, नियंत्रण रेखा, अंतरराष्ट्रीय सीमा और 26 से अधिक स्थल थे। कर्नल कुरैशी ने कहा, "पाकिस्तान ने पंजाब के एयरबेस स्टेशन पर हमला करने के लिए रात 1:40 बजे हाई स्पीड मिसाइल का इस्तेमाल किया।" उन्होंने कहा, "एक निंदनीय और गैर-पेशेवर कृत्य में, पाकिस्तान ने श्रीनगर, अवंतीपुर और उधमपुर वायु सेना स्टेशनों पर स्वास्थ्य केंद्र और स्कूलों को अपना लक्ष्य बनाया। इस गैर-जिम्मेदाराना कृत्य के कारण, पाकिस्तान की मंशा एक बार फिर नागरिक बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने की दिखी।"

पश्चिमी सीमा और नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान की आक्रामक कार्रवाइयों का निर्णायक जवाब देते हुए, भारतीय सशस्त्र बलों ने शनिवार को तकनीकी सुविधाओं, कमांड और नियंत्रण केंद्रों, रडार साइटों और गोला-बारूद के गढ़ों सहित महत्वपूर्ण पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया। कर्नल कुरैशी ने कहा कि रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहीम यार खान, सुक्कुर और चुनियन में पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों के साथ-साथ पसरूर और सियालकोट विमानन ठिकानों पर भारतीय लड़ाकू विमानों से हवा में दागे गए हथियारों का इस्तेमाल करके सटीक हमले किए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।