Celebrating Maharana Pratap Jayanti A Day of Valor and Tribute महाराणा प्रताप जयंती पर निकाली गई शौर्य यात्रा, वीरता को किया नमन, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsCelebrating Maharana Pratap Jayanti A Day of Valor and Tribute

महाराणा प्रताप जयंती पर निकाली गई शौर्य यात्रा, वीरता को किया नमन

महाराणा प्रताप की जयंती को शहर में शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया। क्षत्रिय करणी सेना ने साकची गोलचक्कर से महाराणा प्रताप चौक तक शौर्य यात्रा निकाली। इस दौरान जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 10 May 2025 06:07 PM
share Share
Follow Us on
महाराणा प्रताप जयंती पर निकाली गई शौर्य यात्रा, वीरता को किया नमन

मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती को शहर में श्रद्धा और गर्व के साथ शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर क्षत्रिय करणी सेना परिवार की ओर से साकची गोलचक्कर से महाराणा प्रताप चौक तक शौर्य यात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान जय महाराणा और जय भारतीय सेना के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। करणी सेना के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने महाराणा प्रताप चौक पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया और उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया। साथ ही करणी सेना के स्व. प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि महाराणा प्रताप की तरह आज भी भारतीय सेना दुश्मनों को करारा जवाब दे रही है। कार्यक्रम में संजय सिंह, हरि सिंह राजपूत, रंजन सिंह, मोहित सिंह, मनोज सिंह समेत कई सदस्य मौजूद थे। वहीं, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की ओर से भी महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई। प्रदेश महामंत्री समरेश सिंह के नेतृत्व में साकची मरीन ड्राइव गोलचक्कर स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। सभा को संबोधित करते हुए समरेश सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा है। उन्होंने भामाशाह और भील सेनापति की भूमिका को भी याद किया। इस अवसर पर चन्द्रगुप्त सिंह, आजसू जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, रवि प्रकाश सिंह, बलदेव सिंह, रौनक सिसोदिया, शुभम सिंह, राजा सिंह, संतोष सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।