सफाई और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था दुरुस्त करें : उपनगर आयुक्त
उपनगर आयुक्त ने शहर की सफाई और बुनियादी सुविधाओं को सुधारने के लिए नगर प्रबंधकों और सफाई संवेदकों के साथ बैठक की। सभी को सफाई कार्यों की नियमित निगरानी और रिपोर्टिंग करने के निर्देश दिए गए। कार्य...

शहर की सफाई और बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से उपनगर आयुक्त ने नगर प्रबंधकों, सफाई संवेदकों और एजेंसियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश जारी किए। उपनगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि सभी नगर प्रबंधक अपने जोन में सफाई कार्यों का निरीक्षण और अनुश्रवण प्रतिदिन करें तथा उसकी प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से कार्यालय में जमा करें। क्यूब एजेंसी के प्रतिनिधियों को चेतावनी दी गई कि वे पांच दिन के भीतर अपनी कार्य योजना (वर्क प्लान) प्रस्तुत करें, अन्यथा उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। सफाई ठेकेदारों को निर्देशित किया गया कि वे सफाई मित्रों से सुबह 7 बजे से कार्य प्रारंभ कराना सुनिश्चित करें।
इसकी निगरानी संबंधित वार्ड सुपरवाइजर और नगर प्रबंधक करेंगे। बैठक में स्ट्रीट लाइट की स्थिति की भी समीक्षा की गई। निर्देश दिया गया कि बंद पड़ी सभी स्ट्रीट लाइटों का सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए और उसके अनुसार मरम्मत कर लाइटों को शीघ्र दुरुस्त किया जाए। इसके अलावा सभी कनीय एवं सहायक अभियंताओं को लंबित योजनाओं का शीघ्र इकरारनामा पूरा करने तथा जिन योजनाओं का कार्य अबतक शुरू नहीं हो पाया है, उन्हें जल्द प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। उपनगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि आगामी बैठक एक सप्ताह बाद होगी और उसमें अबतक दिए गए निर्देशों के पालन की समीक्षा की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।