मधेपुरा : अष्टयाम महायज्ञ का हनुमान मंदिर में किया गया शुभारंभ
चौसा के रामनगर केलाबाड़ी में संकट मोचन हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर तीन अष्टयाम महायज्ञ का आयोजन हुआ। विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने धार्मिक आयोजनों से भाईचारे...

चौसा । निज संवाददाता घोषई पंचायत के रामनगर केलाबाड़ी में संकट मोचन हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर तीन अष्टयाम महायज्ञ का आयोजन किया गया। महायज्ञ का शुभारंभ बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष तथा क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक श्री यादव ने कहा कि ग्रामीण इलाके में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होने से आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलती है। उन्होंने कहा कि भारत का यह देश संत ऋषि मुनियों का देश है, इस देश में गंगा को माता कह कर स्मरण किया जाता है और पूजा अर्चना की जाती है। विधायक श्री यादव ने रामनगर केलाबाड़ी के संकट मोचन हनुमान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा पर आयोजित तीन दिवसीय महायज्ञ का आयोजन के लिए कमेटी की सराहना किये।
जिला परिषद सदस्य अनिकेत कुमार मेहता, मुखिया पप्पू कुमार शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील यादव, पुर्व मुखिया सुर्य कुमार पटवे, अबु सालेह सिद्दकी ने भी संबोधित किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष दिलीप मंडल, उपाध्यक्ष अमोल कुमार, सचिन मिथुन कुमार, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार तथा डॉक्टर संजीव कुमार ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा पर आयोजित 48 घंटा महायज्ञ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पंडाल, रोशनी, लाउडस्पीकर, मेडिकल तथा पेयजल और भोजनालय की व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है। आयोजन समिति के सदस्यों ने कहा कि अष्टयाम महायज्ञ के दौरान खगड़िया, पुरैनी, धनेशपुर, तथा चौसा और चंदा सहित कई जगहों के रामलीला मंडल के कलाकार राम व सीता का विवाह, सीता हरण, रावण वध, महिषासुर वध सहित कई झांकी प्रस्तुत किया जा रहा है। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि संजय यादव, सरपंच दिनेश शर्मा, जदयू पंचायत अध्यक्ष गोपाल यादव, एचएम मदन यादव, पुलकित पासवान, मिंटू पासवान, संजय कुमार मंडल, जवाहर मंडल, बनारसी मंडल, ज्योतिष मंडल, शंकर ठाकुर, सुभाष मंडल, ब्रह्मदेव मंडल, मिस्टर कुमार, बेचन मंडल, विजय ठाकुर, दिनेश मंडल, दयानंद मंडल, नवल किशोर ठाकुर, बेचन मंडल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।