मोबाइल चोरी विवाद में मारपीट, तीन घायल
औरंगाबाद के जयपाल बिगहा गांव में मोबाइल चोरी के विवाद के चलते एक परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। ओमप्रकाश राम, उनकी पत्नी रीता देवी और पुत्र पवन कुमार पर हमलावरों ने हमला किया। घायलों को...

औरंगाबाद, हिन्दुस्तान संवाददाता। मदनपुर थाना क्षेत्र के जयपाल बिगहा गांव में मोबाइल चोरी के आरोप को लेकर हुए झगड़े में एक परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में ओमप्रकाश राम, उनकी पत्नी रीता देवी और पुत्र पवन कुमार शामिल हैं। रीता ने बताया कि शुक्रवार को मोबाइल चोरी को लेकर विवाद हुआ था, जिसकी शिकायत थाने में दर्ज की गई थी। शनिवार सुबह जब परिवार डीजे बजाकर लौट रहा था तभी रास्ते में धीरेंद्र राम, रवि राम, अतुज राम, रवींद्र राम और विकास राम ने उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने ओमप्रकाश, उनकी पत्नी और बेटे को बुरी तरह पीटा।
परिजनों की मदद से घायलों को मदनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।