Local Authorities Take Action Against Poor Quality Road Construction in Baliguma India बालीगुमा में घटिया सामग्री से बनी सड़क दूसरे दिन भी तोड़ी गई, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsLocal Authorities Take Action Against Poor Quality Road Construction in Baliguma India

बालीगुमा में घटिया सामग्री से बनी सड़क दूसरे दिन भी तोड़ी गई

मानगो के बालीगुमा बागान क्षेत्र में घटिया सामग्री से बनी पीसीसी सड़क को तोड़कर नए सिरे से निर्माण का निर्देश दिया गया है। स्थानीय लोगों के प्रदर्शन और उपायुक्त की त्वरित कार्रवाई के बाद यह कदम उठाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 10 May 2025 06:06 PM
share Share
Follow Us on
बालीगुमा में घटिया सामग्री से बनी सड़क दूसरे दिन भी तोड़ी गई

मानगो के बालीगुमा बागान क्षेत्र में घटिया सामग्री से बन रही पीसीसी सड़क को लेकर दूसरे दिन शुक्रवार को भी कार्रवाई जारी रही। सड़क की गुणवत्ता में अनियमितता पाए जाने के बाद जेसीबी मशीन से उसे तोड़कर दोबारा निर्माण का निर्देश दिया गया है। स्थानीय लोगों ने गुरुवार को निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के उपयोग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया था और उपायुक्त अनन्य मित्तल से शिकायत की थी। उपायुक्त ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कार्यपालक अभियंता को जांच और कार्रवाई का निर्देश दिया। जांच में पुष्टि हुई कि स्वीकृत आठ इंच मोटाई के बजाय सड़क की ढलाई महज दो से चार इंच की जा रही थी।

निर्माण कार्य रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट (आरसीडी) के अंतर्गत किया जा रहा था। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इसी क्षेत्र में पहले भी सड़क निर्माण में इसी तरह की अनियमितता बरती गई थी। इस बार निर्माण शुरू होते ही लोग सतर्क हो गए और हस्तक्षेप किया। उपायुक्त के निर्देश पर सड़क तोड़कर नए सिरे से निर्माण शुरू किया गया। इस त्वरित और सख्त कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की और उम्मीद जताई कि आगे भी निर्माण कार्य में गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।