No Fear Among Bahaich Residents Amid India-Pak Tensions But Market Activity Declines खाद्य पदार्थ भरपूर फिर भी बाजारों में सन्नाटा, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsNo Fear Among Bahaich Residents Amid India-Pak Tensions But Market Activity Declines

खाद्य पदार्थ भरपूर फिर भी बाजारों में सन्नाटा

Bahraich News - बहराइच, संवाददाता। भारत-पाक के बीच संग्राम के मद्देनजर भारतीय सैन्य शक्ति की बहादुरी

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSat, 10 May 2025 06:07 PM
share Share
Follow Us on
खाद्य पदार्थ भरपूर फिर भी बाजारों में सन्नाटा

बहराइच, संवाददाता। भारत-पाक के बीच संग्राम के मद्देनजर भारतीय सैन्य शक्ति की बहादुरी को देखते हुए जिले के अवाम में किसी प्रकार का भय व आशंका नहीं है। हालांकि शहर के बाजारों में बीते दो-तीन दिनों से ग्राहकों की आमद कम हो गई है। इसके पीछे लोग दो कारण बता रहे हैं। पहला भारत-पाक के बीच तनाव और दूसरा भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप। पल-पल की खबर लेने के लिए जिलेवासी बेताब रहते हैं। लोग टीवी से चिपके रहते हैं। बहुत जरूरी होने पर ही अपने घरों से निकल रहे हैं। इससे दुकानदारी पर बड़ा प्रभाव पड़ा है। पाक के नापाक हमलों को नाकाम करने वाली भारतीय सैन्य शक्ति की सराहना जिले का हर नागरिक कर रहा है।

वर्तमान में पाक से आयात होने सभी वस्तुओं पर रोक लगा दी गई है। सरकार ने यह कदम पिछले महीने पहलगाम आतंकवादी हमलों के बाद उठाया है। आतंकी गतिविधियों को समर्थन देने की पड़ोसी देश की करतूतों के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच का व्यापार ठप हो चुका है। हालांकि आयात बंद हो जाने के बावजूद जिले में इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। चाहे घर हो या दुकान जहां देखो वहां पाक की नापाक हरकतों को मिट्टी में मिला देने वाली भारतीय सैन्य शक्ति की ही चर्चा है। पल-पल की खबर पाने के लिए बेताब जिले की अवाम बाजारों में बहुत कम निकल रही है। पीपल तिराहा स्थित दुकानदार सोनू पांडेय ने बताया कि पांच दिन पहले जहां दिन भर में 100 से 150 ग्राहक आते थे वहीं बीते तीन दिनों से 30 से 40 ग्राहक भी दिन भर में नहीं पहुंच रहे हैं। कपड़ा व्यापारी पवन गोयल, बीडी लखमानी ने बताया कि बीते तीन दिनों से ग्राहकों की आमद बहुत कम हो गई है। स्टाफ की मजदूरी भी निकालना मुश्किल हो रहा है। सर्राफा कारोबारी मिंटू का कहना है कि इन दिनों सन्नाटा पसरा रहता है। किराना कारोबारी शिवम शर्मा ने बताया कि बाजार में खाद्य पदार्थ वस्तुओं की कोई कमी नहीं है। जितनी डिमांड होती है आसानी मिल जा रही है। रेट में भी कोई अंतर नहीं आया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।