CM fake OSD duped inspector of 8 lakh in the name of providing cheap plot and job फर्जी OSD ने पुलिस अफसर को ही बनाया शिकार, सस्ता प्लॉट और जॉब दिलाने के नाम पर ठगे 8 लाख, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsCM fake OSD duped inspector of 8 lakh in the name of providing cheap plot and job

फर्जी OSD ने पुलिस अफसर को ही बनाया शिकार, सस्ता प्लॉट और जॉब दिलाने के नाम पर ठगे 8 लाख

कानपुर में ठगों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि पुलिस को ही अपना शिकार बना रहे हैं। दरअसल कोहना थाना क्षेत्र में एक ठग ने खुद को मुख्यमंत्री का ओएसडी बताकर पुलिस इंस्पेक्टर से आठ लाख रुपये ठग लिए।

Pawan Kumar Sharma संवाददाता, कानपुरSat, 10 May 2025 10:49 PM
share Share
Follow Us on
फर्जी OSD ने पुलिस अफसर को ही बनाया शिकार, सस्ता प्लॉट और जॉब दिलाने के नाम पर ठगे 8 लाख

यूपी के कानपुर के कोहना थाना क्षेत्र में एक नटवर लाल ने खुद को मुख्यमंत्री का ओएसडी बताकर पुलिस इंस्पेक्टर से आठ लाख रुपये ठग लिए। शातिर ने सस्ता प्लॉट दिलाने व हाईकोर्ट में नौकरी लगवाने के नाम पर शिकार बनाया। रकम वापस मांगने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। पीड़ित की पत्नी की ओर से डीसीपी सेंट्रल के निर्देश पर आरोपी व उसकी पत्नी पर गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इससे पहले वह जज के नाम पर वसूली करने के आरोप में जेल भी जा चुका है।

विष्णुकीर्ति अपार्टमेंट के रहने वाले अनुपम सिंह की तहरीर के मुताबिक उनके पति अरुण सिंह इंस्पेक्टर हैं और वर्तमान में उनकी तैनाती प्रयागराज एयरपोर्ट में है। इससे पहले वह कानपुर कमिश्नरेट में 18 जून 2023 से 21 अक्तूबर 2023 तक कोहना इंस्पेक्टर रहे हैं। इस दौरान उनकी मुलाकात जाजमऊ केडीए कॉलोनी निवासी शब्बीर अहमद से हुई। शब्बीर ने खुद को मुख्यमंत्री का ओएसडी (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) बताया।

राजनेताओं, न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारियों से अच्छे संबंध होने की बात कहते हुए नौकरी दिलवाने, अफसरों-कर्मियों के ट्रांसफर व पोस्टिंग की बात कही। उनके साथ फोटो भी दिखाई। यह देख अरुण उसके जाल में फंस गए। अक्तूबर-2023 में आरोपी को लखनऊ व कानपुर रोड पर सस्ता प्लॉट लेने के नाम पर पांच लाख व भतीजे की हाईकोर्ट में नौकरी लगवाने के नाम पर तीन लाख रुपये दे दिए। शब्बीर के साथ उसकी पत्नी भी अपार्टमेंट आई थी। कोहना इंस्पेक्टर अवधेश कुमार के मुताबिक डीसीपी सेंट्रल के निर्देश आरोपी व उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया हैं। जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:दबिश की रात सोते रहे पुलिसकर्मी, फरार हो गया हत्यारा, 6 दारोगा लाइन हाजिर
ये भी पढ़ें:भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर अखिलेश ने दी प्रतिक्रिया, बोले- शांति सर्वोपरि है…
ये भी पढ़ें:घर के बाहर खेल रही थी मासूम, अगले दिन खेत में मिला शव, रेप के बाद हत्या की आशंका

दबाव बनाया तो कुछ पैसा मिला

अनुपम के मुताबिक पति ने जब दबाव बनाया तो शब्बीर ने तीन लाख रुपये व एक लाख तीन बार में बैंक खाते में डाले। कुछ दिन बाद फोन उठाना बंद कर दिया था। जेल से छूटने के बाद आरोपी ने पति से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। न देने पर अंजाम भुगतने व फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी दी।

ठगी के मामले में जा चुका है जेल

अनुपम के मुताबिक आरोपी चचा जान के नाम से चर्चित है। उसने चकेरी निवासी एक पिता से न्यायालय द्वारा मुकदमे से दोषमुक्त कराने के लिए जज के नाम पर चार लाख रुपये मांगे थे। एक लाख एडवांस देने के बाद भी उसके बेटे को सजा हो गई। पीड़ित वसीम ने वर्ष- 2023 में शब्बीर के खिलाफ जाजमऊ थाने में धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था।