Innocent murdered after kidnapping possibility of murder after rape घर के बाहर खेल रही थी मासूम, अगले दिन खेत में मिला शव, रेप के बाद हत्या की आशंका, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsInnocent murdered after kidnapping possibility of murder after rape

घर के बाहर खेल रही थी मासूम, अगले दिन खेत में मिला शव, रेप के बाद हत्या की आशंका

सहारनपुर में अपहरण के बाद बालिका की हत्या कर शव खेत फेंक दिया। घर से 200 मीटर की दूरी पर बालिका शव मिलने सनसनी फैल गई। मृतका के गले पर चोट के निशान मिले हैं। आशंका जताई जा रही कि रेप के बाद गला घोटकर हत्या की गई है।

Pawan Kumar Sharma संवाददाता, सहारनपुरSat, 10 May 2025 08:23 PM
share Share
Follow Us on
घर के बाहर खेल रही थी मासूम, अगले दिन खेत में मिला शव, रेप के बाद हत्या की आशंका

यूपी के सहारनपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां इंदिरा कॉलोनी में अपहरण के बाद बालिका की हत्या कर शव खेत फेंक दिया। घर से 200 मीटर की दूरी पर बालिका शव मिलने सनसनी फैल गई। मृतका के गले पर चोट के निशान मिले हैं। आशंका जताई जा रही कि दुष्कर्म के बाद बालिका की गला घोटकर हत्या की गई है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।

कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र की इंदिरा कॉलोनी निवासी 10 साल की बच्ची शुक्रवार दोपहर घर के बाहर खेलते समय संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने काफी तलाश की। रात भर परिजन बालिका को ढूंढते रहे लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। परिजनों ने कोतवाली सदर बाजार में बालिका के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने भी बालिका की तलाश शुरू कर दी। रविवार सुबह खून से लथपथ बालिका का शव उसके घर से 200 मीटर की दूरी पर खेत में पड़ा मिला।

सूचना पर कोतवाली सदर बाजार इंस्पेक्टर रोजंत त्यागी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने शक के आधार पर कॉलोनी के ही एक युवक को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि अपहरण के बाद बालिका के साथ दुष्कर्म भी किया। इसके पश्चात उसका गला घोंटकर हत्या करने के बाद शव फेंक दिया गया। पुलिस हर बिंदु पर घटना की जांच कर रही है। वहीं, बालिका की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।

ये भी पढ़ें:बाराबंकी के सालार साहू गाजी की दरगाह पर नहीं लगेगा मेला, प्रशासन ने दी इजाजत
ये भी पढ़ें:यूपी के शख्स की नापाक हरकत, पाकिस्तान के समर्थन में लगाए नारे

बालिका के मुंह से निकल रहे थे झाग

बच्ची की मां का कहना है कि शुक्रवार दोपहर 12 बजे बेटी घर में थी। इसके पश्चात वह घर के बाहर खेलने चल गई और लापता हो गई। बेटी की आसपास के इलाके और रिश्तेदारों के यहां भी तलाश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया है। शुक्रवार को घर के पास ही बेटी का शव मिला है। बेटी के मुंह से झाग भी निकल रहे थे। परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।

जिस जगह कई बार तलाश की, वहीं पड़ा मिला शव

स्थानीय पार्षद के भाई का कहना है कि बालिका के परिजन और पुलिस उसकी तलाश में लगी थी। कॉलोनी का ही एक संदिग्ध युवक भी उनके साथ बालिका की तलाश कर रहा था। परिजनों को उस पर शक हुआ तो उसके घर जाकर देखा, लेकिन घर में अंधेरा था, बालिका नहीं मिली। इस युवक के घर के पीछे कई बार पुलिस ओर परिजनों ने बालिका की तलाश की थी, लेकिन उनको बालिका नहीं मिली। इसी बीच संदिग्ध युवक ने कहा कि दोबारा उसके घर के पीछे तलाश करते हैं, जब दोबारा पुलिस वहां पहुंची तो शव पड़ा मिला है। माना जा रहा है कि इसी युवक ने बालिका के साथ दुष्कर्म कर हत्या के बाद उसका शव को फेंका है। इसी को शव के सही जगह पर पड़े होने की जानकारी थी।

ये भी पढ़ें:साइबर अपराध बढ़ा, बड़ी कंपनियां हो रहीं हैक; अखिलेश बोले– देश की सुरक्षा दांव पर
ये भी पढ़ें:पाकिस्तानी गोलाबारी में मुजफ्फरनगर के ताऊ और भतीजी की मौत