Children s Holistic Development Emphasized at 15-Day Summer Camp Organized by Riddhi Siddhi Foundation किताबी ज्ञान ही नहीं बच्चों का चतुर्दिक विकास जरूरी: संजय गुप्ता, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsChildren s Holistic Development Emphasized at 15-Day Summer Camp Organized by Riddhi Siddhi Foundation

किताबी ज्ञान ही नहीं बच्चों का चतुर्दिक विकास जरूरी: संजय गुप्ता

Kausambi News - रिद्धि सिद्धि फाउंडेशन द्वारा आयोजित 15 दिवसीय समर कैंप का उद्घाटन 14 मई को होगा। पूर्व विधायक चायल संजय गुप्ता ने बच्चों के चतुर्दिक विकास की आवश्यकता पर जोर दिया। इस कैंप में स्विमिंग, योग, नृत्य और...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSat, 10 May 2025 10:46 PM
share Share
Follow Us on
किताबी ज्ञान ही नहीं बच्चों का चतुर्दिक विकास जरूरी: संजय गुप्ता

बच्चों में किताबी ज्ञान ही नहीं बल्कि उनका चतुर्दिक विकास होना चाहिए। इससे छात्रों को जीवन में आने वाली कठिनाई से निपटने में आसानी होती है। यह बातें शनिवार को रिद्धि सिद्धि फाउंडेशन के चेयरमैन व पूर्व विधायक चायल संजय गुप्ता ने आयोजित होने वाले 15 दिवसीय समर कैम्प की जानकारी देते हुए कहा। उन्होंने बताया कि समर कैम्प कार्यक्रम का उद्घाटन 14 मई को होगा। 15 दिनों के समर कैंप के पश्चात समापन समारोह का आयोजन बहुत ही भव्य तरीके से किया जाएगा। उन्होंने इस पहल को बच्चों के उज्जवल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा आज के समय में बच्चों को सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि व्यवहारिक, मानसिक और शारीरिक विकास की भी आवश्यकता है।

यह समर कैंप उसी दिशा में एक सार्थक प्रयास है। उन्होने कहा कि इस समर कैंप में क्षेत्र के सभी स्कूलों के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर सकते हैं। कार्यक्रम का आयोजन देव गुप्ता, सहायक के रूप में संस्थान की डायरेक्टर सीमा पवार एवं डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर मयंक मिश्र की देखरेख में होगा। रिद्धि सिद्धि फाउंडेशन की डायरेक्टर सीमा पवार ने समर कैंप की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस कैंप को बच्चों की रुचि और प्रतिभाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इस दौरान बच्चे सीखते हुए आनंदित होंगे। डिप्टी डायरेक्टर डॉ. मयंक कुमार मिश्र ने कहा कि कैंप की सभी गतिविधियां अनुभवी प्रशिक्षकों की निगरानी में कराई जाएंगी, और बच्चों की सुरक्षा को पूरी तरह सुनिश्चित किया जाएगा। समर कैम्प में रहेंगे मुख्य आकर्षण ऋद्धि-सिद्धी फाउंडेशन के तहत आयोजन किये जाने वाले समर कैम्प में बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था रहेगी। इसमें कार्टून कैरेक्टर द्वारा स्वागत, स्विमिंग, वाटर रोलर ज़ार्निंग बॉल, शावर रेन डांस, त्काइक्वांडो, नॉन-फायर कुकिंग, नृत्य, गायन, वाद्य यंत्र वादन, आर्ट एंड क्राफ्ट, योग एवं इनडोर गेम्स जैसी रचनात्मक एवं आनंददायक गतिविधियां शामिल रहेंगी। समर कैम्प की कुछ खास विशेषताएं 15 मई से आयोजित होने वाले समर कैम्प की कुछ खास विशेषताएं रहेंगी। इसमें अनुभवी एवं प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा मार्गदर्शन, बच्चों की सुरक्षा हेतु सभी मानकों का पालन, प्रमाण पत्र एवं सभी प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार, रचनात्मक वातावरण एवं टीम भावना का विकास किया जायेगा। सबसे खास बात यह होगी कि यह समर कैम्प पूर्णतय नि:शुल्क रहेगा। समर कैम्प में प्रतिभाग करने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 12 मई से प्रारम्भ हो जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।