लोक गायन कार्यशाला का आयोजन
Sultanpur News - सुलतानपुर में उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान और गंधर्व संगीत समिति द्वारा सात दिवसीय लोक गायन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय के...

सुलतानपुर,संवाददाता । उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान लखनऊ व गंधर्व संगीत समिति के संयुक्त तत्वावधान में शास्त्री नगर स्थित गांधर्व संगीत समिति में शनिवार से सात दिवसीय लोक गायन कार्यशाला सृजन का कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय अमहट के प्रधाानाचार्य वीके शुक्ला व प्रबन्धक सौरभ त्रिपाठी संत तुलसीदास पीजी कॉलेज, कादीपुर ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। समिति की संरक्षक प्राचार्य डॉक्टर श्रद्धा मालवीयके संरक्षण में प्रशिक्षणकर्ता डॉक्टर राकेश्वर मालवीय की ओर से लोक गायन कार्यशाला सृजन में गीत व संगीत प्रस्तुत किया गया। गीत-संगीत के प्रति रुचि रखने वाले विद्यार्थी और मर्मज्ञ लोगों ने प्रतिभाग किया। संचालन रेनू अग्रवाल ने किया।
इन प्रतिभागियों ने पहले दिन प्राप्त किया प्रशिक्षण: लोक गायन सृजन कार्यशाला में आरती यादव, दीपिका सिंह, पूजा यादव, शिल्पी प्रजापति, खुशी मिश्रा, सिद्धि मालवीय, समृद्धि मालवीय, आंचल पांडेय, अतुल सिंह, रुचि शुक्ला, नीलम यादव, रेनू अग्रवाल, अविरल उपाध्याय अनमोल, तेजस, विभव सिंह ,समृद्ध मिश्रा, अंकुर सिंह, अक्षत, पियूष, दिव्यांशु ने प्रशिक्षण हासिल किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।