Shahgarh Meeting Highlights Ram Katha Event at Dhopap Tirth Organized by Indian Industry Trade Board धोपाप में श्री रामकथा का आयोजन 28 से, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsShahgarh Meeting Highlights Ram Katha Event at Dhopap Tirth Organized by Indian Industry Trade Board

धोपाप में श्री रामकथा का आयोजन 28 से

Sultanpur News - सुलतानपुर में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें राम कथा का आयोजन 28 मई से 4 जून तक धोपाप तीर्थ स्थल पर करने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी मुख्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSat, 10 May 2025 06:07 PM
share Share
Follow Us on
धोपाप में श्री रामकथा का आयोजन 28 से

सुलतानपुर, संवाददाता। भारतीय उद्योग व्यापार की मंडल शाहगढ़ कुटिवा में जिला अध्यक्ष रमेश अग्रहरि की अध्यक्षता में एक बैठक युवा तहसील प्रभारी धीरज उपाध्याय के यहां हुई। बैठक में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने कहा कि सबसे पहले हम सभी व्यापारीगण मिशन सिंदूर के जांबाज जवानों व देश के प्रधानमंत्री को बधाई देते हैं। श्री त्रिपाठी ने कहा कि लंभुआ तहसील अंतर्गत तीर्थ स्थल धोपाप दशहरे के दिन लाखों श्रद्धालु स्नान करते हैं। संगठन ने इस बार वहां पर 28 मई से चार जून तक राम कथा को आयोजित करने का निर्णय लिया है।

28 से तीर्थ स्थल धोपाप में श्री कथावाचक दिलीप कृष्ण भारद्वाज के मुखारविंद से कथा प्रारंभ होगी। कथा चार जून तक चलेगी। पांच जून को भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में पेयजल एवं बूंदी प्रसाद वितरण किया जाएगा। जिला अध्यक्ष रमेश अग्रहरि ने कहा कि भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ही एक ऐसा संगठन है जो हमेशा व्यापारी हित में कार्यरत है। बैठक में विनोद अग्रहरि, रंजीत शुक्ल, महादेव निषाद, छोटे पांडे, राजेश तिवारी, अंकित तिवारी, शिवम उपाध्याय, अंकित तिवारी, देव प्रभाकर पांडेय, विजय सोनकर, अच्छे लाल धुरिया, शुभम तिवारी, संतोष यादव, रंजीत राय, सौरभ गोस्वामी, विनीत उपाध्याय, डॉ. काशी प्रजापति आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।