groom left wedding for India Pakistan border son of Uttarakhand will give befitting reply to enemies शादी छोड़ दूल्हा भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के लिए रवाना, उत्तराखंड का बेटा दुश्मनों को देगा करारा जवाब, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़groom left wedding for India Pakistan border son of Uttarakhand will give befitting reply to enemies

शादी छोड़ दूल्हा भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के लिए रवाना, उत्तराखंड का बेटा दुश्मनों को देगा करारा जवाब

पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल जिले के 8 से अधिक जवान रोडवेज बस का इंतजार कर रहे थे। इन जवानों को उनके पोस्टिंग क्षेत्र कश्मीर, जम्मू, कुपवाड़ा, राजौरी, पुंछ, पठानकोट, राजस्थान आदि इलाकों में शनिवार तक आमद करानी है।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, हल्द्वानी, हिन्दुस्तानSat, 10 May 2025 01:32 PM
share Share
Follow Us on
शादी छोड़ दूल्हा भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के लिए रवाना, उत्तराखंड का बेटा दुश्मनों को देगा करारा जवाब

पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल हे। पाकिस्तान बॉर्डर पर तनाव बढ़ते ही छुट्टी पर घर आए सेना के जवानों का ड्यूटी पर लौटना शुरू हो गया है। रात से सुबह तक बस अड्डे से कई फौजी अपने तैनाती स्थल की ओर रवाना हुए। ऐसे ही कुछ जवानों ने बताया कि कोई अपनी ही शादी की दावत छोड़ जंग पर रवाना हो रहा है तो किसी को छुट्टी पर आते ही वापसी का बुलावा आ गया।

पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल जिले के 8 से अधिक जवान रोडवेज बस का इंतजार कर रहे थे। इन जवानों को उनके पोस्टिंग क्षेत्र कश्मीर, जम्मू, कुपवाड़ा, राजौरी, पुंछ, पठानकोट, राजस्थान आदि इलाकों में शनिवार तक आमद करानी है। इन सैनिकों ने बताया कि देश के लिए छुट्टी क्या वह जान भी न्योछावर करने को तैयार हैं।

छुट्टी रद हुई तो रात ही पहाड़ से गाड़ी बुक करके आए

पिथौरागढ़ के नाचनी निवासी सेना के जवान ने बताया कि रात दस बजे के आसपास वापसी का बुलावा आया। वह 15 दिन पहले घर आए थे। इसके अलावा पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट निवासी बीएसएफ जवान, भाटकोट निवासी सेना के जवान को भी रात को ही वापस लौटना पड़ा। तीनों एक ही वाहन से रात को पहाड़ से हल्द्वानी तक वाहन बुक कराकर आए। सुबह बस से पठानकोट और कश्मीर की ओर निकले। लोगों ने जाते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।

शादी में नाच रहे थे, तब आया बुलावा

छुट्टी पर घर आए मुखानी थाना क्षेत्र के कमलुवागांजा निवासी सेना में पैरा कमांडो जवान को भी वापस जाना पड़ा। मूल रूप से पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट निवासी जवान गुरुवार रात एक शादी समारोह में नाच रहे थे, तभी उन्हें कॉल आया कि वापसी करनी है। जवान बिना देर किए घर लौटे और रात को ही जम्मू की ओर निकल गए। उनका कहना था कि देश की रक्षा का मौका मिलना सौभाग्य की बात है।

चोरगलिया का जवान शादी के 24 घंटे पूरे से होने पहले लौटा

चोरगलिया निवासी जवान की बुधवार को ही शादी हुई। 24 घंटे भी पूरे नहीं बीते थे और रिसेप्शन की दावत भी नहीं हो पाई थी कि सेना की ओर से रिकॉल आ गया। देशसेवा का प्रण लिए जवान रात दस बजे ही घर से कश्मीर के लिए निकल गए। उनके ताऊ पूर्व सैनिक विनोद वारियाल ने बताया कि भतीजा रात ही बॉर्डर को रवाना हुआ। जरूरत पड़ी तो वह भी जंग में जाने को तैयार हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।