Impact of India-Pakistan Tensions Raises Dry Fruit Prices in Prayagraj तनाव का असर ड्राईफ्रूट बाजार पर, मामरा बादाम हुआ महंगा, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsImpact of India-Pakistan Tensions Raises Dry Fruit Prices in Prayagraj

तनाव का असर ड्राईफ्रूट बाजार पर, मामरा बादाम हुआ महंगा

Prayagraj News - भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का असर प्रयागराज के ड्राईफ्रूट बाजार पर पड़ा है। मामरा बादाम की कीमत 2400 रुपये से बढ़कर 2900 रुपये प्रति किलो हो गई है, जबकि गुरबंदी बादाम में भी 50 रुपये की वृद्धि हुई...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 10 May 2025 10:19 AM
share Share
Follow Us on
तनाव का असर ड्राईफ्रूट बाजार पर, मामरा बादाम हुआ महंगा

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव का सीधा असर अब प्रयागराज के ड्राईफ्रूट बाजार में भी दिखने लगा है। मामरा बादाम और गुरबंदी बादाम के दाम में शुक्रवार को खासा उछाल आया। थोक व्यापारियों के अनुसार, 2400 रुपये प्रतिकिलो बिकने वाले मामरा बादाम के दाम में 500 रुपये उछाल आया है। अब यह 2900 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है। जबकि गुरबंदी बादाम में शुक्रवार को 50 रुपये प्रति किलो की तेजी दर्ज की गई है। चौक बाजार के थोक व्यापारी मकसूदन ने बताया कि प्रयागराज में ड्राईफ्रूट की आपूर्ति मुख्य रूप से दिल्ली और मुंबई के रास्ते होती है।

वहीं, मामरा बादाम और गुरबंदी बादाम जैसे कुछ ड्राईफ्रूट अफगानिस्तान से आते हैं, जो आमतौर पर पाकिस्तान के रास्ते भारत में प्रवेश करते हैं। वर्तमान में यह मार्ग बंद है, जिससे इनकी आपूर्ति में बाधा आ रही है। चौक के थोक व्यापारी राजाबाबू के अनुसार, मामरा बादाम की कमी अभी से बाजार में नजर आने लगी है। यदि दिल्ली और मुंबई के रास्ते माल की आपूर्ति अगले सप्ताह तक नहीं हो पाई तो काजू, अंजीर, मुनक्का, सेंधा नमक सहित कई वस्तुएं और महंगी हो जाएंगी। व्यापारियों का कहना है कि यदि जल्द हालात सामान्य नहीं हुए, तो अगले हफ्ते तक दामों में भारी उछाल आ सकता है। ड्राईफ्रूट के दाम में बढ़ोतरी ने त्योहारी सीजन से पहले ही व्यापारियों और ग्राहकों दोनों की चिंता बढ़ा दी है। व्यापारी इस बात से चिंतित हैं कि माल महंगा मिलेगा और ग्राहक कम खरीदेंगे, जिससे बाजार की रफ्तार धीमी हो सकती है। व्यापारियों ने यह भी बताया कि सेंधा नमक पर भी सीधा असर पड़ेगा, क्योंकि इसकी सप्लाई सीधे पाकिस्तान से होती थी। फिलहाल बाजार में कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि इसकी खपत ज्यादा नहीं है। हां, यही हाल रहा तो विकल्प तलाशना होगा, नहीं तो सामानों की किल्लत बढ़ेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।