नौका विहार पर हमले का भ्रामक वीडियो किया प्रसारित, गिरफ्तार
Gorakhpur News - गोरखपुर में पुलिस ने इंस्टाग्राम पर नौका विहार पर हमले का भ्रामक वीडियो साझा करने के आरोप में शुभम साहू को गिरफ्तार किया है। यह वीडियो एक मॉक ड्रिल के आधार पर बनाया गया था और इससे अफवाह फैलने का खतरा...

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। इंस्टाग्राम पर नौका विहार गोरखपुर में हमला होने का एक भ्रामक वीडियो वायरल करने के आरोपित को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान देवरिया जनपद के थाना सलेमपुर, पाठशाला रोड के रहने वाले शुभम साहू के रूप में हुई। वह कोतवाली क्षेत्र के अली नगर मोहल्ले में किराये पर कमरा लेकर रहता है। पुलिस के अनुसार इंस्टाग्राम पर रील बनाकर फालोअर बढ़ाता है। फालोअर बढ़ाने के चक्कर में उसने झूठी और सनसनीखेज जानकारी प्रसारित की थी। हालांकि आप का अपना अखबार ‘हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस के अनुसार बुधवार को रामगढ़ताल इलाके में हुए मॉक ड्रिल के आधार पर आरोपित शुभम साहू ने एक वीडियो वायरल किया था, जिसमें बताया कि नौका विहार पर हमला हो गया है।
वायरल वीडियो की जानकारी किसी ने रामगढ़ताल थाना प्रभारी चितवन सिंह को दी। पुलिस ने वीडियो की जांच की तो भ्रामकता सामने आई। उसके विरुद्ध भ्रामक वीडियो प्रसारित करने, अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने का केस दर्ज करके पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि विवादित वीडियो को इंस्टाग्राम एकाउंट से हटा दिया गया है। इस तरह के मामलों की रोकथाम के लिए सोशल मीडिया की सतत निगरानी की जा रही है। भ्रामक वीडियो वायरल करने का आरोपित गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने अन्य लोगों से अपील की कि किसी भी तरह का वीडियो या फोटो वायरल कर भ्रामक जानकारी न फैलाएं। वरना पुलिस की कार्रवाई में जेल जाना पड़ सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।