संदिग्ध हालत में युवक की लाश मिली
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर के गोल्हौरा में एक युवक की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में एक निर्माणाधीन विद्यालय की छत पर मिली। मृतक, 38 वर्षीय आकाश उर्फ जुगानी, दो दिन से गायब था। उसकी पत्नी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस...

सिद्धार्थनगर। गोल्हौरा थानाक्षेत्र के गोल्हौरा निवासी एक युवक की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में एक निर्माणाधीन निजी विद्यालय के छत पर मिली। मृतक की पत्नी की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। गोल्हौरा निवासी 38 साल के आकाश उर्फ जुगानी पुत्र बुद्धिराम शव विद्यालय की छत पर मिला। उसके मुंह से खून आ रहा था। पत्नी ने पुलिस को सूचना दी तो वह पहुंच गई। पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि पति आकाश शराब के नशे का आदि था। घर से बिना बताए गायब रहता था। वह दो दिन पूर्व से घर से गायब था।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। गोल्हौरा प्रभारी निरीक्षक राजेश गुप्ता ने बताया है कि घर वालों ने बताया है कि वह नशे का आदि था। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।