मां-बेटी हत्याकांड में 50 हजार के दो इनामी गिरफ्तार
Basti News - बस्ती। एसटीएफ और कप्तानगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने मां-बेटी के हत्यारोपी 50 हजार

बस्ती। एसटीएफ और कप्तानगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने मां-बेटी के हत्यारोपी 50 हजार के दो इनामियों को दबोच लिया है। इनकी गिरफ्तारी हाईवे पर गढहा गौतम के पास से हुई। पुलिस ने गिरफ्तार हत्यारोपी कौशलचंद्र और उनकी पत्नी रंजना को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। मामला कप्तानगंज थानाक्षेत्र के सेंठा गांव का है। थानाक्षेत्र के सेंठा गांव में मां-बेटी का संदिग्ध परिस्थिति में घर के अंदर जला हुआ शव मिला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया तो गला दबाकर हत्या की बात सामने आई थी। पुलिस ने परिवार के नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था।
पुलिस सात आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। अब फरार चल रहे कौशल चंद्र और रंजना पर 50-50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तारी के लिए स्थानीय पुलिस के साथ साथ एसटीएफ भी लगी थी। दोनों की संयुक्त टीम ने गढहा गौतम के पास गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस ने कौशलचन्द्र और रंजना के साथ कमलेश कुमार, करुणाकर, राजन, शांती देवी, शिल्पा और उनके दो अन्य अज्ञात सहयोगियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। कौशलचंद्र के खिलाफ कप्तानगंज, पैकोलिया थाने में आठ और मुकदमें दर्ज हैं। जिसमें बलवा, मारपीट व अन्य प्रकार के आरोप हैं। पूछताछ में कौशलचंद्र ने बताया कि गोदावरी देवी और उनकी बेटी सौम्या निवासी सेठा की जमीन और वसीयत को लेकर हम सभी नाराज थे और जमीन पर कब्जा करना चाहते थे। इस कारण हत्या की साजिश रचा, जो खुल गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।