पर्यटन के नक्शे पर वरुणा मंदिर को लाने की कवायद
Gangapar News - बोले प्रयागराज फॉलोअप वरुणा बाजार। प्रयागराज-गोरखपुर राजमार्ग के वरुणा बाजार में पौराणिक महत्व का मंदिर

प्रयागराज-गोरखपुर राजमार्ग के वरुणा बाजार में पौराणिक महत्व का मंदिर वरुणेश्वर महादेव मंदिर स्थित है। तीर्थस्थली प्रयागराज होने के बाद भी इस मंदिर के संरक्षण और सौंदर्यीकरण को लेकर शासन की तरफ से कोई गंभीर प्रयास अभी तक नहीं हुए थे। जबकि श्रद्धालुओं और ग्रामीणों की मांग कई दशकों से चल रही है। अब स्थानीय ब्लॉक प्रमुख के प्रयास से इसके सौंदर्यीकरण को लेकर कवायद शुरू हुई है। फूलपुर से पांच किलोमीटर की दूरी पर प्रयागराज-गोरखपुर राजमार्ग वरुणा नदी के तट पर वरुनेश्वर महादेव मंदिर और उससे कुछ दूरी पर ही वरुणा नदी का उदगम स्थल है। श्रुतियों और गंगा पुराण के अनुसार दोनों की ही स्थापना वरुण देव द्वारा की गई थी।
पौराणिक महत्व के बाद भी अद्यतन तक यह पर्यटन महत्व से दूर है। जिसको लेकर श्रद्धालु, भक्त व ग्रामीणों चिंतित रहते थे कि कब इसका सौंदर्यीकरण और विकास होगा। इसी को लेकर आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने तीन फरवरी को प्रमुखता से मुद्दा उठाया था। अब इसके विकास और सौंदर्यीकरण को लेकर कुछ आस बंधी है। स्थानीय ब्लॉक प्रमुख विपेन्द्र सिंह पटेल ने इसके महत्व को गंभीरता से लेते हुए पर्यटन विभाग को सत्र 2025-26 में इसके सौंदर्यीकरण और विकास के लिये प्रस्ताव भेजा था। जिस पर क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी अपराजिता सिंह ने एसडीएम फूलपुर से मंदिर से संबंधित नजरी नक्शा, भू अभिलेख उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखा है। इस कवायद से आस बंध गई है कि मंदिर अब पर्यटन के नक्शे पर उभर जायेगा। ब्लॉक प्रमुख विपेन्द्र सिंह पटेल ने कहा कि यह मंदिर इस क्षेत्र ही नहीं आसपास के जनपद का भी आस्था, अस्मिता का केंद्र है, इसके विकास को हम कृत संकल्पित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।