शादी का झांसा देकर युवती से संबंध बनाने के आरोप में गिरफ्तार
Mirzapur News - पटेहरा, हिन्दुस्तान संवाद। संतनगर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती को बहला फुसला

पटेहरा, हिन्दुस्तान संवाद। संतनगर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती को बहला फुसला कर शादी करने का झांसा देकर अवैध संबंध बनाने के आरोप में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान कर दिया। पुलिस ने युवती की तहरीर पर कार्रवाई की है। थाना क्षेत्र के एक गांव की बालिग युवती को पड़ोस के गांव ककरद निवासी 21 वर्षीय सोलू उर्फ बलवंत चौहान शादी का झांसा देकर अवैध संबंध स्थापित करता रहा। जब युवती ने शादी करने के लिए दबाव बनाया तब वह इन्कार कर दिया। पीड़िता अपने परिजनों को इसकी जानकारी दे दी। परिजनों के साथ थाने पर पहुंच कर पीडि़ता ने आरोपित के खिलाफ तहरीर दे दी।
पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म व अन्य धाराओं के साथ ही एससी/एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। थानाध्यक्ष संतनगर जितेंद्र सरोज ने बताया कि एक दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।