Police Arrest Father-Son Duo for Unintentional Murder in Alcohol Dispute युवक की पीटकर हत्या, पिता-पुत्र गिरफ्तार, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsPolice Arrest Father-Son Duo for Unintentional Murder in Alcohol Dispute

युवक की पीटकर हत्या, पिता-पुत्र गिरफ्तार

Basti News - बस्ती। कोतवाली थानाक्षेत्र के जगदीशपुर स्थित शराब की दुकान के पास हुई पिटाई व

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSat, 10 May 2025 12:46 PM
share Share
Follow Us on
युवक की पीटकर हत्या, पिता-पुत्र गिरफ्तार

बस्ती। कोतवाली थानाक्षेत्र के जगदीशपुर स्थित शराब की दुकान के पास हुई पिटाई व मौत के मामले में पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार भी कर लिया है। हत्या का कारण शराब पीने को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है। कोतवाली थानाक्षेत्र स्थित महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज के पास जगदीशपुर गांव है। यहां पर देशी शराब की दुकान है। इसी दुकान पर दुर्गेश पांडेय निवासी जखनी और रणंजय त्रिपाठी निवासी लबनापार पहुंचे। पुलिस के अनुसार यह दोनों पूर्व परिचित हैं। पुलिस ने बताया कि शराब पीने की दौरान किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी और मारपीट हो गई।

इसी दौरान किसी ने रणंजय त्रिपाठी के बेटे को फोन कर दिया। आरोप है कि रणंजय का बेटा शिवम त्रिपाठी मौके पर पहुंच गया और पास की एक दुकान से पलटा उठाकर दुर्गेश पांडेय की पिटाई कर दी। पिटाई दुर्गेश गंभीर रूप से घायल हो गया। लोग उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। घटना की जानकारी होने पर एसपी अभिनंदन, एएसपी ओमप्रकाश सिंह, सीओ सत्येन्द्र भूषण तिवारी, कोतवाल बस्ती, एसओ पुरानी बस्ती महेश सिंह, स्वाट टीम प्रभारी चंद्रकांत पांडेय मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। मौके पर टीमें आरोपियों को पकड़ने के लिए रवाना हुईं। आधी रात आरोपियों के रिश्तेदारों व परिवारीजनों को पुलिस तलाशती रही। एक आरोपी को मौके से ही हिरासत में ले लिया तो दूसरे आरोपी को शुक्रवार को दबोच लिया। कोतवाली पुलिस ने दुर्गेश के परिजन की तहरीर पर रणंजय त्रिपाठी और शिवम त्रिपाठी के खिलाफ गैर इरादन हत्या का मामला दर्ज किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।