चहुंओर सेना के शौर्य की चर्चा, पल-पल की जानकारी लेते रहे लोग
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में भारतीय सेना के शौर्य की चर्चा हर तरफ
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में भारतीय सेना के शौर्य की चर्चा हर तरफ है। लोग पल-पल की जानकारी लेने के साथ ही उसपर चर्चा कर रहे हैं। पाकिस्तान की ओर से हो रही फायरिंग को लेकर लोगों में गुस्सा है तो वहीं भारत की सेना के मुंह तोड़ जवाब से सभी गौरवान्वित हैं। हर तरह सेना के शौर्य और सरकार के ठोस निर्णय की लोग सराहना कर रहे हैं। स्कूल, कॉलेज, बस स्टेशन, गांव, कस्बा हर जगह लोग मोबाइल, टीवी के जरिए हर गतिविधि की जानकारी जुटाने में जुटे रहे। उत्साहित लोग और बड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग करते भी नजर आए।
हर उम्र और वर्ग के लोगों में गजब का उत्साह है। जिले में बस डिपो नहीं है। यहां लोगों को बस मेंहदावल बाईपास स्थित बस स्टैंड से ही मिलती है। सामान्य दिनों की तरह ही शुक्रवार को भी यहां की स्थिति रही। होमगार्ड और पीआरडी के जवान बसों को सही ढंग से खड़ा कराने के लिए मुस्तैद रहे। लोग अपने गन्तव्य के लिए बसों का इंतजार कर रहे थे। लेकिन हर व्यक्ति के जुबान पर सेना के कार्रवाई और सरकार के निर्णय की ही चर्चा रही। लोग अपने मोबाइल से पल-पल का अपडेट ले रहे थे। लखनऊ के लिए बस का इंतजार कर रहे अरविन्द कुमार मोबाइल पर खबर देखने में मसगूल रहे। पूछने पर उन्होंने बताया कि रात दो बजे तक जग रहे थे। तनाव की स्थिति को देखते हुए नींद नहीं आ रही थी। लगातार न्यूज देखते रहे। भारतीय सेना ने पाकिस्तान की हर हरकत को नाकाम करने का कार्य किया। वहीं सुमन, सुभांगी और स्नेहा बस्ती के लिए बस का इंतजार कर रही थी। तीनों आपस में ऑपरेशन सिन्दूर का चर्चा करते दिखीं। इनका कहना था कि सुहाग उजाड़ने वालों को सेना ने सही सबक दिया है। सैनिकों ने पाकिस्तान को दिखाई उनकी औकात पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक ऑपरेशन सिंदूर को लेकर मेंहदावल बीआरसी पर खंड शिक्षाधिकारी ज्ञानचन्द्र मिश्र और शिक्षकों ने एक अनोखी पहल कर देशवासियों का दिल जीत लिया। बीआरसी परिसर में शिक्षकों ने सरकार और भारतीय सेना के प्रति आभार प्रकट करते हुए भारत माता की जय के गगनभेदी नारे लगाए। सभी ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान में घुसकर नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर आतंक के आकाओं को सही सबक दिया है। खंड शिक्षाधिकारी ने कहा कि यह बदला हमारे निर्दोष नागरिकों की शहादत का जवाब है। हमारी सेना ने जो साहस दिखाया उससे पाकिस्तान में छिपे आतंकियों को उनकी औकात समझ में आ गई। शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम प्रकाश दुबे ने कहा कि यह कार्रवाई पूरे देश को गौरव से भर देने वाली है। हमारे सैनिक अब उन्हें सांस नही लेने देंगे और अब तक जो हुआ उससे भी बुरा हाल होगा। इस दौरान अनूप सिंह, सत्यब्रत मिश्र, सर्वेश त्रिपाठी, सरवरे आलम सहित अनेक शिक्षक मौजूद रहे। सेना व सरकार के कदम के मुरीद हैं लोग मगहर में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर लगातार हमले की सराहना हो रही है। लोग सेना व सरकार के साहस के मुरीद हो गए हैं। नगर के चाय, पान की दुकानों व चौराहों पर हर जगह जंग को लेकर चर्चा हो रही है। सेना के वीर जवानों के साहस व जज्बे की जमकर तारीफ हो रही है। जो पाकिस्तान के हर आक्रमण को नाकाम कर दे रहे हैं और देश को पूरी तरह से सुरक्षित रखने में अपना योगदान दे रहे हैं। नगर में पाकिस्तान की कायरता की जमकर निंदा हो रही है। आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान का लोग खात्मा चाहते हैं। जो इस बार होकर रहेगा। इसके लिए सेना व सरकार पूरी तरह से तैयार है। नगर के अब्दुलाह ने कहा कि दुनिया में नफरत के सौदागर का अंत तय है। भारत के मजबूत डिफेंस सिस्टम की बदौलत मिल रहा करारा जवाब नाथनगर ब्लाक क्षेत्र के सबसे बड़े महुली चौराहे पर भारत के मजबूत डिफेंस सिस्टम के चलते पाकिस्तान को मिले करारे जवाब की चर्चा होती रही। लोगों ने कहा कि भारत की साहसी फौज के सामने पाकिस्तान की सेना नतमस्तक हो गई। उसकी हर चाल नाकाम कर दी गई। पाकिस्तान की कायराना हरकत की सभी ने निंदा की। मोहम्मद शहीम, समीउल्लाह, वलीउल्लाह, मोहम्मद आरिफ ,सलीम, बबलू हाफिज आदि ने कहा कि भारत की सैन्य ताकत के आगे पकिस्तान को घुटना टेकना पड़ा। पहलगाम हमले का खामियाजा पाकिस्तान को भुगतना पड़ा। देश की सेना ने अंदर घुसकर कोहराम मचाया। पाकिस्तान इस लड़ाई में कमजोर पड़ गया। लोगों ने कहा कि उसके आतंकी ठिकाने को तहस नहस के दिए गए। चौराहे पर स्थित जुगुल जूस कारण, कृष्णा स्वीट हाउस, गोकुल स्वीट हाउस, पिंटू जलपान गृह आदि दुकानों पर पूरे दिन भारत की सैन्य ताकतों की सराहना और पाकिस्तान को सबक सिखाने की चर्चा होती रही। लोगों का कहना था कि ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी से देश के हर कोने में खुशी का पल है। सेना के शौर्य की होती रही सराहना बूधाकला चौराहे के चाय की दुकान पर एकत्रित दर्जन ग्रामीण चर्चा करते नजर आए। सभी का कहना था कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत के हमले से पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों को मिसाइल, ड्रोन और जेट से निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन हमारे सैनिकों ने उसके नापाक इरादों को नाकाम कर दिया । इस दौरान चौथीराम, खोटई, सुखारी, संतोष, राजू, मनीराम आदि लोग मौजूद रहे। सभी ने कहा कि हमें अपनी सरकार और सेना पर गर्व है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।