Bageshwar Residents Demand Repair of Damaged Railings for Safety सैम मंदिर वार्ड बदहाल हुआ मार्ग, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsBageshwar Residents Demand Repair of Damaged Railings for Safety

सैम मंदिर वार्ड बदहाल हुआ मार्ग

बागेश्वर के सैम मंदिर वार्ड में सतपाल महाराज आश्रम मार्ग की रेलिंग कई स्थानों पर ध्वस्त हो गई है। स्थानीय नागरिकों ने रेलिंग की मरम्मत और पथ प्रकाश की व्यवस्था की मांग की है। संकरा मार्ग होने और गोमती...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरSat, 10 May 2025 12:38 PM
share Share
Follow Us on
सैम मंदिर वार्ड बदहाल हुआ मार्ग

बागेश्वर। सैम मंदिर वार्ड में सतपाल महाराज आश्रम मार्ग में पूर्व में पालिका द्वारा बनाई गई रेलिंग कई स्थानों में ध्वस्त हो गई है साथ ही कुछ स्थानों पर पथ प्रकाश की व्यवस्था नहीं है। स्थानीय नागरिकों ने मार्ग में रेलिंग की मरम्मत किए जाने व पालिका के अधूरे निर्मित बारात घर के समीप रेलिंग लगाने की मांग की है। सैम मंदिर वार्ड निवासी एडवोकेट भगवती धपोला, एडवोकेट नरेंद्र कोरंगा, वंशीधर कांडपाल ने बताया कि सतपाल महाराज आश्रम के समीप कई परिवार निवास करते हैं। इस क्षेत्र को जाने वाला मार्ग काफी संकरा है तथा मार्ग के नीचे गोमती नदी बहती है।

मार्ग में रेलिंग कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो चुकी है तथा कई जगह पर रेलिंग लगाई ही नहीं है जिससे मार्ग में गिरने का खतरा बना हुआ है। बताया कि कई बार बंदरों के डर से मार्ग में बच्चे व राहगीर दौड़ते हैं परंतु संकरे मार्ग में भागने से उन्हें गिरने का भय बना रहता है। कहा कि इस संबंध में कई बार नगर पालिका के अधिकारियों व हैलो बागेश्वर सेवा को अवगत कराया गया है परंतु कोई ध्यान नहीं दिया गया है। साथ ही कहा कि मात्र दो से तीन फिट चौड़े इस रास्ते में कई जगह पर जल संस्थान की पेयजल लाइन बिछी हुई है जिससे कई लोग फिसल चुके हैं उन्होंने मार्ग में रेलिंग लगाए जाने, पथ प्रकाश व्यवस्था किए जाने व रास्ते से पेयजल लाइन हटाए जाने की मांग की है। इधर सभासद बबलू मटियानी ने कहा कि इस संबंध में पालिका से कार्य कराया जाएगा। 11 बीजीएच 02 पी: बागेश्वर के सैम मंदिर वार्ड में रेलिंग बनने की बाट जोहता मार्ग।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।