अमृतसर-लालकुआं समेत चार ट्रेनें रद्द, नौ गाड़ियों के संचालन में फेरबदल
Moradabad News - भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव का असर रेल यातायात पर पड़ा है। कानून व्यवस्था के कारण कई ट्रेनों का संचालन रोका गया है। हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस समेत नौ ट्रेनों को रद्द किया गया है। रेलवे ने...

भारत-पाक में तनातनी का असर रेल यातायात पर पड़ने लगा है। कानून व्यवस्था के चलते कई ट्रेनों का संचालन रोका गया है। रेलवे ने हालात के चलते हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस समेत नौ ट्रेनों के संचालन को रद्द व फेरको रद्द किया है। हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी-12053-54 ट्रेन आज रद्द रहीं। जबकि जननाायक एक्सप्रेस शार्ट टर्मिनेट रहेगी। जननायक सहारनपुर तक चलेगी। दरभंगा से अमृतसर के बीच चलने वाली जननायक एक्सप्रेस ट्रेन 11 से 14 मई तक सहारनपुर से अमृतसर के बीच रद्द रहेगी। सीमा पर हवाई हमले को लेकर रेलवे ने यात्री सुरक्षा को लेकर और भी चौकस हो गया है। हवाई हमलों के बाद बदले हालात के चलते रेलवे ने मुरादाबाद रुट की नौ ट्रेनों का संचालन रोकने के आदेश दिए है।
इनमें प्रमुख रुप से लालकुंआ-अमृतसर-(15015-16) से चलने वाली एक दिन के लिए रद्द की गई है। ट्रेन लालकुंआ से 13 मई को नहीं चलेगी। इसी तरह वापसी में 14 मई को ट्रेन का संचालन रद्द किया गया है। हरिद्वार-अमृतसर के बीच चलने वाली जनशताब्दी-12053-54 ट्रेन को आज नहीं चलाया गया। जबकि गरीब रथ-12204 ट्रेन आज अमृतसर से देरी से चलेगी। रेलवे के अनुसार जम्मू से गुवाहाटी के लिए शुक्रवार की रात चलने वाली एक ट्रिप की ट्रेन को रेलवे ने यात्री कम होने के कारण रद्द कर दिया। यह ट्रेन-04624 को मुरादाबाद होकर गुवाहाटी के लिए चलाया जाता। जबकि हरिद्वार-भावनगर व हरिद्वार-राजगीर स्पेशल ट्रेन को रिशेडयूल किया गया है। ट्रेन अब देरी से चलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।