अमेरिकी विदेश सचिव ने जयशंकर से की बात, पाकिस्तानी सेना प्रमुख को दी जंग खत्म करने की नसीहत
इससे पहले रूबियो ने पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री इशाक डार से भी संपर्क किया था। अमेरिका ने बार-बार दोनों देशों से आपसी संवाद बहाल करने और स्थिति को नियंत्रित करने का आग्रह किया है।

भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते सैन्य तनाव के बीच अमेरिका ने मध्यस्थता की कोशिशें तेज कर दी हैं। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने शनिवार को भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर से अलग-अलग बातचीत की है। अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा जारी बयान में बताया गया कि यह बातचीत उस वक्त हुई जब दोनों देशों के बीच हमले तेज हो चुके हैं।
विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा, "विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने आज पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर से बात की। उन्होंने भारत के खिलाफ हमला रोकने के लिए कहा है। इसके अलावा भविष्य में संघर्षों से बचने के लिए अमेरिका की मदद की पेशकश की।" यह जानकारी अमेरिका के इस्लामाबाद स्थित दूतावास द्वारा भी साझा की गई।
उसी दिन रूबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी बातचीत की। प्रवक्ता ब्रूस के अनुसार, "रूबियो ने दोनों देशों से आग्रह किया कि वे सीधे संवाद को फिर से स्थापित करें ताकि गलतफहमी से बचा जा सके। उन्होंने रचनात्मक चर्चा के लिए अमेरिकी सहयोग का प्रस्ताव भी दिया।"
बातचीत के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया पर कहा, "आज सुबह अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो से बात की। भारत का रुख हमेशा संतुलित और जिम्मेदार रहा है और आगे भी रहेगा।"
इससे पहले रूबियो ने पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री इशाक डार से भी संपर्क किया था। अमेरिका ने बार-बार दोनों देशों से आपसी संवाद बहाल करने और स्थिति को नियंत्रित करने का आग्रह किया है।
यह बयान ऐसे समय पर आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई तेज हो गई है। भारत द्वारा 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (PoK) में नौ आतंकी ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की गई थी। यह ऑपरेशन 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में किया गया था, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।