मुस्लिम पति को छोड़ दो, पाकिस्तानी यूजर की इस बात को सुन भड़कीं देवोलीना, कहा- 2 दिन में तेरी...
देवोलीना भट्टाचार्जी ने पाकिस्तान के एक यूजर को ऐसा करारा जवाब दिया है जिसे सुनने के बाद एक्ट्रेस के फैंस ने काफी खुश हुए और उन्होंने देवोलीना की तारीफ भी की है।

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच देवोलीना भट्टाचार्जी भारतीय आर्मी को सपोर्ट करते हुए कई पोस्ट कर रही हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अब इस बीच उन्होंने एक ट्रोल को करारा जवाब दिया है जिसने उन्हें अपने मुस्लिम पति को छोड़ने को कहा। देवोलीना जो हमेशा ट्रोल्स को जवाब देने से पीछे नहीं हटती हैं अब उन्होंने ऐसा जवाब दिया कि सब उनकी तारीफ कर रहे हैं।
क्या है मामला
दरअसल, एक यूजर ने लिखा, 'मैं सभी इंडियन प्रोड्यूसर्स से रिक्वेस्ट करता हूं कि प्लीज देवोलीना को कुछ काम दो। यह घर बैठकर पागल हो गई है। हर समय ये नफरत फैलाती है। मुझे अफसोस है कि मैं इसका फैन रहा हूं। इस्लाम से इतनी नफरत है तो पति को छोड़ दे अपने।'
देवोलीना का जवाब
इस पर देवोलीना ने अपना जवाब दिया, 'हाहाहा, अब इनको फिक्र है मेरे काम कि, जिनकी खुदका कोई भरोसा नहीं, अरे जाकर अपना देश और टेरर कैम्प संभाल। 2 दिन में तेरी आर्मी इंटरनेशनल फंड से भीक मांगने पर आ गए हैं। मेरे पति की फिक्र मैं अपना खून मत जला इतना। जो आंतकवादी पाल रखे हैं अपने देश में उनको भारत सरकार के हवाले कर दे, बेचारे परेशान हो गए मुझसे।'
देवोलीना के इस ट्वीट पर सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं। एक ने लिखा कि गोपी बहू हमें तुम पर दर्व है। देवोलीना ने आगे दूसरे ट्वीट में पाकिस्तान को लेकर लिखा कि विनाश की ओर बढ़ती हुई नाव को कोई नहीं बचा सकता।
देवोलीना के बारे में बता दें कि उन्होंने साल 2022 में 14 दिसंबर को अपने जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख से 14 दिसंबर को शादी की थी। पिछले साल दिसंबर में दोनों के बेटे का जन्म हुआ है। देवोलीना और शाहनवाज की खास बात यह है कि दोनों एक-दूसरे के धर्म की रिस्पेक्ट करते हैं और एक-दूसरे के सारे फेस्टिवल सेलिब्रेट करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।