दम तोड़ रही हैं जमुआ क्षेत्र की सोलर जल मिनारें
सोलर जल मीनार योजना ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल समस्या को हल करने के लिए महत्वपूर्ण है। लेकिन रखरखाव की कमी के कारण कई जल मीनार खराब हो गए हैं। पंचायतों को मरम्मत की जिम्मेदारी दी गई है, लेकिन 15वीं...

जमुआ, प्रतिनिधि। सोलर जल मीनार योजना ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के तहत सौर ऊर्जा से चलने वाले जल मीनार संयंत्र स्थापित किए गए है। जिससे ग्रामीण आसानी से शुद्ध पानी प्राप्त कर सकते है। पूर्ववर्ती रघुवर सरकार और फिर लगातार दो टर्म वाली हेमंत सरकार ने इस योजना को अपनी प्राथमिकता सूची में शामिल किया है। लेकिन रख रखाव के अभाव में ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश जल मीनार दम तोड़ रही है। बताते चलें कि जमुआ प्रखंड के धर्मपुर, चितरडीह, बलगो, मेढ़ोचपरखो, प्रतापपुर, दुम्मा, बेरहाबाद, कारोडीह, पोबी, लाताकी, समेत दर्जनों पंचायतों में सोलर जल मीनार खराब है।
जल मीनार के रख रखाव की जिम्मेवारी पंचायतों को दी गई है। लेकिन 15 वीं वित आयोग की मद में पर्याप्त आवंटन नहीं रहने से मरम्मत कार्य प्रभावित हो रहा है। इन स्थानों में विकट स्थिति जल मीनार खराब होने के कुछ ताजा उदाहरण है।इसमें ग्राम श्याम सिंह नावाडीह, बीजोडीह, बंशीडीह, प्रतापपुर, आदुवाडीह, मेढ़ोचपरखो, भिखोडीह, तरडीहा, डुमरडीहा, माधवा, लाताकी, चितरडीह, समेत अन्य गांवों में स्थापित जल मीनार तकनीकी खराबी एवं रख रखाव की कमी व पानी का स्तर कम होने के कारण बंद है। धर्मपुर पंचायत अंतर्गत ग्राम श्याम सिंह नावाडीह के हाजरा टोला एवं वर्मा टोला में पानी का स्तर कम होने के कारण चालू भी नहीं हो सका है। जिससे ग्रामीणों को यहां पानी के लिए दूर जाना पड़ता है। इधर इस संदर्भ में जमुआ बीडीओ अमल कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में सोलर जल मीनार को दुरुस्त करने के लिए पंचायतों को दिशा निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि आवंटन की कमी के कारण यह कार्य प्रभावित हुआ है। तत्काल प्रखंड क्षेत्रों में चापानल की मरम्मती कार्य कराया जा रहा है। कहा कि 15वें वित आयोग की मद में आवंटन आने के बाद सभी खराबी जल मीनारों को दुरुस्त किया जाएगा। पीएचडी विभाग के जेई चंदन कुमार ने कहा कि प्रखंड के जिन जिन पंचायतों में जल मीनार खराब है या जल स्तर कम है । या अभी तक तकनीकी खराबी के कारण चालू नहीं हो सका है। इसकी सूची विभाग को भेजा जा रहा है। आवंटन प्राप्त होते ही चालु करा दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।