ऑपरेशन सिंदूर को सपोर्ट करने के लिए हिना खान को मिल रही है नफरत, एक्ट्रेस बोली-मेरी बीमारी का भी...
हिना खान ने पोस्ट शेयर कर कहा कि उन्हें ऑपरेशन सिंदूर को सपोर्ट करने के लिए बॉर्डर पार के लोगों से गालियां मिल रही है। उनकी बीमारी की वजह से भी उन्हें कोसा जा रहा है। एक्ट्रेस ने कहा कि वो हमेशा भारतीय रहेंगी और देश का समर्थन करेंगी।

टीवी एक्ट्रेस हिना खान लगातार देशभक्ति दिखाते हुए ऑपरेशन सिंदूर को सपोर्ट करती आ रही हैं। एक्ट्रेस ने पहलगाम हमले के बाद भी खुलकर ऐसे लोगों को टारगेट किया था जो धर्म के नाम पर लोगों को मार रहे थे। लेकिन देश के लिए प्यार और इंसानियत दिखाने के लिए हिना खान को नफरत का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें अपने देश का समर्थन करने, ऑपरेशन सिंदूर के पक्ष में बोलने के लिए नफरत भरे मैसेज भेजे जा रहे हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि उन्हें गालियां दी जा रही है, उनकी बीमारी को भी इस विवाद में बीच में लाया जा रहा है।
हिना खान को बीमारी के लिए कोस रहे हैं लोग
हिना खान ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "मुझे अपनी जिंदगी में हमेशा बॉर्डर पार से सिर्फ प्यार मिला है। ऑपरेशन सिंदूर से पहले और बाद में अपने देश का समर्थन करने के बाद। आप में से कई लोगों ने मुझे गाली दी, मुझे कोसा, कई लोगों ने मुझे अनफॉलो कर दिया। कई और लोग मुझे अनफॉलो करने की धमकी दे रहे हैं। इस धमकी के साथ गाली-गलौज, अश्लील और अपमानजनक नफरत भी है, जो सिर्फ मेरे लिए ही नहीं बल्कि मेरी मेडिकल कंडीशन, मेरे परिवार और यहां तक कि मेरे धर्म के लिए भी है।" आगे एक्ट्रेस ने लिखा, “मैं आपसे मेरे देश का समर्थन करने की उम्मीद नहीं करती। आप अपने देश का समर्थन करते हैं, ठीक है, मैं आपसे आपसी अलगाव से परे बारीकियों को समझने की उम्मीद नहीं करती। मैं बस यही उम्मीद करती हूं कि आप कम से कम उतना ही मानवीय व्यवहार करेंगे, जितना मैं आप सभी के प्रति करती रही हूं।"

हिना ने कहा मैं हमेशा एक भारतीय रहूंगी
हिना ने आगे कहा, "लेकिन मुझे लगता है, यही अंतर है। अगर मैं भारतीय नहीं हूं तो मैं कुछ भी नहीं हूं। मैं हमेशा एक भारतीय रहूंगी, सबसे पहले। तो आगे बढ़ो। मुझे अनफॉलो करो, मुझे परवाह नहीं है। मैंने आपमें से किसी को भी गाली या बद्दुआ नहीं दी। मैंने सिर्फ अपने देश का समर्थन किया। आप जो कहते हैं वह आपको परिभाषित करता है। आप जो चुनते हैं वह आपकी विचारधारा को परिभाषित करता है। कठिन समय में आप कैसे काम करते हैं, यह एक इंसान के रूप में आपकी समझ को दर्शाता है। इसका मुझसे कोई लेना-देना नहीं है। कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं अपने देश का समर्थन करूंगी। जय हिंद।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।